- Home
- Sports
- Cricket
- U-19 वर्ल्ड कप में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजर, ये बदल सकते हैं क्रिकेट का भविष्य
U-19 वर्ल्ड कप में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजर, ये बदल सकते हैं क्रिकेट का भविष्य
Under 19 World Cup 2026: 15 जनवरी से अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत हो रही है, जिसमें 16 टीम में हिस्सा ले रही है। भारत की ओर से वैभव सूर्यवंशी पर जहां सब की नजर होगी, तो ऐसे कौन से पांच खिलाड़ी हैं जो इस टूर्नामेंट में इतिहास रच सकते हैं।

वैभव सूर्यवंशी
इस लिस्ट में पहला नाम वैभव सूर्यवंशी का आता है, जो 14 साल की उम्र में ही कमाल कर चुके है और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए शतक लगाने से अपने करियर की शुरुआत की। इसके अलावा युवा वनडे में 15 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। ऐसे में अंडर-19 वर्ल्ड कप में उन्हें देखना दिलचस्प होगा।
आयुष म्हात्रे
18 साल के आयुष म्हात्रे अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत के कप्तान है और अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने भारत के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में 181 रनों की पारी खेल कर रिकॉर्ड भी बनाया था। इंडियन प्रीमियर लीग में वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं और अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में कमाल करने की क्षमता रखते हैं।
और पढे़ं- 2026 में Team India को मिल सकते हैं 5 नए सितारे, 14 साल का खिलाड़ी सबसे आगे
समीर मिन्हास
इस लिस्ट में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज समीर मिन्हास का नाम भी शामिल है, जो पिछले कुछ समय से पाकिस्तान की अंडर-19 टीम में छाए हुए है और अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारत के खिलाफ 172 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा मलेशिया के खिलाफ भी 177 रन वो बन चुके हैं। पाकिस्तान की बल्लेबाजी काफी हद तक उन्हीं पर निर्भर करेगी।
ओलिवर पीक
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ओलिवर पीक पर भी सबकी नजर होगी। पिछले सीजन वो विनिंग टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस बार कप्तान के रूप में उन्हें देखना दिलचस्प होगा। वो ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट टीम से लेकर बिग बैश में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।
अली रजा
इस लिस्ट में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज अली रजा भी शामिल है, जो अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। पाकिस्तान सुपर लीग में उन्होंने 9 मैचों में 12 विकेट लिए थे। इसके अलावा अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भी भारत के खिलाफ उन्होंने चार अहम विकेट चटका कर खूब सुर्खियां बटोरी थी।