भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में इंग्लैंड
टी20 विश्वकप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड की टीम ने जीत लिया है। भारत के 169 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने शानदार बैटिंग की और बिना विकेट गंवाए ही 16वें ओवर में यह मुकाबला जीत लिया। टी20 विश्वकप के मैचों में यह भारत की सबसे बड़ी हार है।
कप्तान जोश बटलर ने भी जड़ी फिफ्टी
इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर ने भी भारत के खिलाफ हाफ सेंचुरी जड़ी है और अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया है।
एलेक्स हेल्स ने जड़ी तूफानी हाफ सेंचुरी
इंग्लैंड की टीम के ओपनर एलेक्स हेल्स ने सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार बैटिंग की है। इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए ही 110 रन बना दिए हैं।
बटलर-हेल्स की तेज शुरूआत
टी20 विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के 169 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने पहले 6 ओवर में 68 रन बना लिए हैं। कप्तान बटलर और एलेक्स हेल्स ने इंग्लैंड को तूफानी शुरूआत दी है।
भारत की पारी समाप्त हुई बने 168 रन
भारत बनाम इंग्लैंड के मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने 169 रनों का लक्ष्य रखा है। हार्दिक पंड्या ने तूफानी पारी खेली और 5 छक्के जड़े। भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए हैं।
रिषभ पंत रन ऑउट हुए
विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत रन ऑउट हो चुके हैं। भारत ने 19.3 ओवर में 158 रन बनाए हैं।
हार्दिक पंड्या ने भी हाफ सेंचुरी जड़ी
19 ओवर की समाप्ति के बाद भारतीय टीम ने 156 रन बना लिए हैं। हार्दिक पंड्या हाफ सेंचुरी बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
विराट कोहली का एक और अर्धशतक
भारत बनाम इंग्लैंड के मैच में विराट कोहली ने चौथी हाफ सेंचुरी जड़ी है। विराट ने 50 रन बनाए और जॉर्डन का शिकार बने।
सूर्यकुमार यादव का विकेट गिरा
भारतीय टीम के सबसे खतरनाक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव सिर्फ 14 रन बनाकर ऑउट हो गए हैं। अब हार्दिक पंड्या क्रीज पर पहुंचे हैं।
भारत ने 10 ओवर में 62 रन बनाए
टीम इंडिया ने पहले 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 62 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव इस वक्त क्रीज पर मौजूद हैं।
कप्तान रोहित शर्मा कैच ऑउट हुए
भारतीय टीम का दूसरा विकेट गिर गया है और कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 27 रन बनाकर ऑउट हो गए हैं। सूर्यकुमार यादव क्रीज पर पहुंच चुके हैं।
पावर प्ले में भारत ने 38 रन बनाए
टी20 विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच मुकाबला चल रहा है। पॉवर प्ले के 6 ओवर में भारत ने 38 रन बनाए हैं और 1 विकेट खोया है।
4 ओवर में भारत के 21 रन बने
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने 4 ओवर में 1 विकेट खोकर 21 रन बना लिए हैं।
केएल राहुल 5 रन बनाकर ऑउट हो गए
टी20 वर्ल्डकप का दूसरा सेमीफाइनल भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है और ओपनर केएल राहुल सिर्फ 5 रन बनाकर ऑउट हो गए हैं।
पहली गेंद पर चौके से शुरूआत
टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल ने मैच की पहली ही गेंद पर चौका मारा और पहले ओवर में 6 रन बनाए हैं।
टीम इंडिया के कप्तान से बड़ी उम्मीदें
भारतीय टीम के कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा से इस मैच में बड़ी उम्मीदें हैं। साथ ही टीम में अक्षर पटेल और अश्विन जैसे दो स्पिनर्स भी हैं।
भारतीय टीम पहले बैटिंग करेगी
टी20 विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच मैच शुरू होने वाला है। टॉस हो चुका है और इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। वहीं टीम इंडिया में रिषभ पंत खेल रहे हैं।
सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली
टी20 विश्वकप में दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव पर बड़ा दारोमदार है।
1 बजे होगा दोनों टीमों के बीच टॉस
टी20 विश्वकप का दूसरा सेमीफाइनल भारत बनाम इंग्लैंड के बीच भारतीय समयानुसार दोहपर 1.30 बजे से खेला जाएगा।