सार
टी20 विश्वकप में सुपर-12 की (Race for Super-12) रेस तेज हो चुकी है और 20 अक्टूबर को होने वाले दो मुकाबलों से वह दो टीमें तय हो जाएंगी जो सुपर-12 में खेलेंगी। इनमें नीदरलैंड, श्रीलंका, नामिबिया और यूएई की टीमें शामिल हैं। जो टीम मुकाबला जीतेगी वह सुपर-12 में जगह बनाने की हकदार हो जाएगी।
T20 World Cup Qualifying Matches. टी20 विश्वकप में दुनिया की सबसे मजबूत 8 टीमों को कौन सी 4 टीमें और चुनौती देंगी, उनमें से 2 टीमें 20 अक्टूबर को तय हो जाएंगी। बाकी की दो टीमें 21 अक्टूबर को होने वाले दो मुकाबलों के बाद तय हो जाएंगी। 20 अक्टूबर को जिन टीमों के भविष्य का फैसला होना है। उनमें श्रीलंका के साथ संयुक्त अरब अमीरात, नामिबिया और नीदरलैंड की टीमें शामिल हैं। नामिबिया और श्रीलंका ने दो-दो मुकाबले खेले हैं और 1-1 मैच में जीत मिली है। वहीं नीदरलैंड और यूएई ने भी दो-दो मुकाबले खेले हैं जिसमें से नीदरलैंड 1 मैच जीतने में कामयाब रही है। 20 अक्टूबर को जो टीम मैच जीतेगी उसका सुपर-12 में पहुंचना लगभग पक्का हो जाएगा।
नीदरलैंड बनाम श्रीलंका
श्रीलंका की टीम अपना पहला मैच नामिबिया से हार गई थी लेकिन दूसरे मैच में टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए संयुक्त अरब अमीरात की टीम को करारी शिकस्त दी है। श्रीलंका को चुनौती देने वाली नीदरलैंड की टीम भी 1 मैच जीतकर सुपर-12 में जाने की दावेदार है। दोनों के बीच होने वाला यह मुकाबला तय कर देगा कि इनके बीच से सुपर-12 में कौन सी टीम जा रही है। यदि हम श्रीलंकाई टीम की ताकत की बात करें तो सभी गेंदबाज फार्म में वापस लौट चुके हैं। वहीं ओपनर बल्लेबाज निसांका ने पिछले मैच में शानदार हाफ सेंचुरी जड़कर फार्म में वापसी का संकेत दे दिया। कुछ और बल्लेबाज बढ़िया खेलते हैं तो नीदरलैंड को हरा सकते हैं। वहीं नीदरलैंड की टीम में कुछ शानदार स्पिनर्स हैं जिन्होंने नामिबिया की टीम को रन ही नहीं बनाने दिए थे। यदि नीदरलैंड के स्पिनर्स ने फिर वही कमाल दिखाया तो श्रीलंका के लिए मंजिल का रास्ता कांटों भरा हो सकता है।
नामिबिया बनाम यूएई
नामिबाया की टीम ने पहले मैच में कमाल कर दिया था और श्रीलंका जैसी टीम को करारी शिकस्त दे दी थी। हालांकि वे दूसरा मुकाबला हार चुके हैं। अब अंतिम मैच में उनके सामने यूएई की टीम होगी जो अपने दोनों मुकाबले हार चुकी है। यूएई के गेंदबाज बेहद शानदार फार्म में हैं। अगर उनके बल्लेबाज भी चल निकले तो नामिबिया की हालत खस्ता हो सकती है। नामिबिया अगर यह मुकाबला जीत जाती है तो वह सुपर-12 की दावेदार हो जाएगी। नामिबियाई टीम की ताकत की बाद करें उनके बॉलिंग और फील्डिंग अब तक शानदार रही है और वे सामने वाली टीम को रन बनाने के ज्यादा मौके नहीं देना चाहते हैं। हालांकि दूसरे मैच में उनकी बल्लेबाजी कोलैप्स हो गई जिसकी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं यूएई टीम की बात करें तो उनकी टीम में ऐसे गेंदबाज शामिल हैं जो किसी भी टीम के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं।
कब और कहां देखें यह मुकाबले
नीदरलैंड बनाम श्रीलंका का मैच सुबर 9.30 बजे शुरू होगा। वहीं नामिबिया और यूएई के बीच मैच दोपहर 1.30 बजे खेला जाएगा। भारत में यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं। जबकि लाइव स्ट्रीमिंग के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लॉगइन करना होगा।
यह भी पढ़ें