सार

टी20 विश्वकप 2022 में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 104 रनों से बड़ी शिकस्त दी है। अफ्रीका के 206 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की पूरी पारी सिर्फ 101 रनों पर ही सिमट गई और टी20 विश्वकप की बड़ी हार बांग्लादेश को झेलनी पड़ी।
 

South Africa Beat Bangladesh. टी20 विश्वकप 2022 में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 104 रनों से बड़ी शिकस्त दी है। अफ्रीका के 206 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की पूरी पारी सिर्फ 101 रनों पर ही सिमट गई और टी20 विश्वकप की बड़ी हार बांग्लादेश को झेलनी पड़ी। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नार्के ने शानदार बॉलिंग करते हुए बांग्लादेश के 4 बल्लेबाजों की आउट किया। वहीं अफ्रीका के सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की।

कैसे हारा बांग्लादेश
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और बांग्लादेश की बैटिंग शुरू हुई तो दूसरे ओवर में ही नार्के ने 2 विकेट चटकाकर बांग्लादेश को बैकफुट पर ला दिया। ओपनर नाजमुल हुसैन ने 9 रन, सौम्य सरकार ने 15 रन और लिटन दास ने 34 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान शाकिब उल हसन सिर्फ 1 रन बनाकर ऑउट हो गए। आफिफ हुसैन ने 1 रन, मेहदी हसन ने 11 रन, हुसैन ने 0 रन, नुरूल हसन ने 2 रन, तस्कीन अहमद ने 10 रनों की पारी खेली और पूरी टीम सिर्फ 16.3 ओवर में 11 रन बनाकर ऑउट हो गई। 

अफ्रीकी बॉलिंग देखें

  • कसिगो रबादा 3 ओवर 24 रन 1 विकेट
  • वेन पार्नेल 2 ओवर 18 रने 0 विकेट
  • एनरिच नार्के 3.3 ओवर 10 रन 4 विकेट
  • केशव महाराज 4 ओवर 24 रन 1 विकेट
  • तबरेज शम्सी 3 ओवर 20 रन 3 विकेट

रीले रूसो ने जड़ा पहला शतक
टॉस जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और ओपनिंग के लिए कप्तान तेम्बा बवुमा और क्विंटन डी कॉक पहुंचे। बवुमा सिर्फ 2 रन बनाकर तस्कीन अहमद का शिकार बन गए लेकिन यह विकेट गिरना बांग्लादेश के लिए खतरनाक हो गया। इसके बाद तो रीले रूसो और क्विंटन डी कॉक ने बांग्लादेशी खेमे में हड़कंप मचा दिया। डी कॉक ने ऑउट होने से पहले 38 गेंद में 63 रनों की पारी खेली जबकि रिले रूसो ने इस विश्वकप की पहले सेंचुरी ठोंक दी। रूसो ने सिर्फ 56 गेंद खेलकर 8 छक्के और 7 चौकों की मदद से 109 रन बना डाले। इसके बाद स्टब्स ने 7 गेंद पर 7 रन और एडन मार्करम ने 11 गेंद पर 10 रनों की पारी खेली। इस तरह से दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है। 

यह भी पढ़ें

T20 World Cup: रिले रूसो-क्विंटन डी कॉक ने बांग्लादेशी खेमे में मचाया हड़कंप, इस खिलाड़ी ने ठोंकी 1st सेंचुरी