सार
रोहित शर्मा का एक फैन लंच के ठीक बाद मैदान में घुस आया और उनके पैर छूने की कोशिश करने लगा। हालांकि सिक्योरिटी गार्ड्स ने तुरंत उसे पकड़ लिया और मैदान से बाहर ले गए।
पुणे. भारते में क्रिकेट की दीवानगी किस कदर लोगों के सिर चढ़कर बोलती है इसके नजारे हर समय देखने को मिल जाते हैं। अपने फेवरेट खिलाड़ी से मिलने के लिए मैदान में घुस जाना भी अब फैंस के लिए आम बात हो रही है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में एक बार फिर यह नजारा देखने को मिला। जब रोहित शर्मा का एक फैन लंच के ठीक बाद मैदान में घुस आया और उनके पैर छूने की कोशिश करने लगा। हालांकि सिक्योरिटी गार्ड्स ने तुरंत उसे पकड़ लिया और मैदान से बाहर ले गए।
सीरीज में दूसरी बार हुई यह घटना
टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी एक फैन मैदान के अंदर घुस आया था, जिसे सिक्योरिटी गार्ड्स ने बाद में बाहर किया था। इससे पहले भी दक्षिण अफ्रीका के इसी दौरे में T-20 मैच के दौरान दो बार फैंस सुरक्षा घेरे को तोड़कर मैदान में आ गए थे। पुणे टेस्ट में हुई घटना के दौरान कमेंटरी कर रहे पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावास्कर सिक्योरिटी गार्ड्स पर खफा नजर आए। गावास्कर ने कमेंटरी करते हुए कहा कि सिक्योरिटी गार्ट्स यहां फ्री में मैच देखने के लिए नहीं हैं उनको खिलाड़ियों की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए।
मैच में ड्राइविंग सीट पर है भारत
इस घटना के इतर मैच में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया और दिन खत्म होने तक मैच में भारत की पकड़ काफी मजबूत है। मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही भारत ने अफ्रीका को दो और झटके दिए और मेहमान टीम के आधे खिलाड़ी पवेलियन भेज दिए। इसके बाद कप्तान प्लेसिस ने संघर्ष दिखाया और अर्धशतकीय पारी भी खेली पर दूसरे छोर पर उनको किसी का साथ नहीं मिला। प्लेसिस के आउट होने के बाद पुछल्ले बल्लेबाज केशव महाराज और ऑलराउंडर फिलेंडर ने जबरदस्त खेल दिखाया और नवें विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी की। कंधे की चोट के बावजूद केशव महाराज ने बल्ले से अपना दम दिखाया और कैरियर का पहला अर्धशतक जड़ दिया। दिन का खेल समाप्त होने से कुछ समय पहले ही महाराज अश्विन की गेंद पर रोहित को कैच थमा बैठे और उनके बाद बल्लेबाजी करने आए रबादा सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए।
फॉलोऑन की तैयारी में टीम इंडिया
कप्तान कोहली के शानदार दोहरे शतक की बदौलत भारत ने पहली पारी में 601 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में अफ्रीकी टीम सिर्फ 275 रनों पर ही सिमट गई। अब भारतीय कप्तान के पास अफ्रीका को फॉलोऑन देने का मौका है या फिर भारत दोबारा बल्लेबाजी करके अफ्रीकियों को 400 रनों से अधिक का लक्ष्य दे सकता है। मैच के हालातों को देखते हुए लग रहा है कि भारत अफ्रीका को फॉलोऑन दे सकता है, क्योंकि तीसरे दिन के बाद भारतीय गेंदबाजों को रेस्ट भी मिल गया है और मैच को चौथे दिन भारतीय स्पिनर अफ्रीका को सस्ते में समेटकर मैच अपनी मुट्ठी में करने के लिए तैयार होंगे।