सार

अंबानी परिवार को धमकी भरा फोन कॉल करने वाले आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया है। अब उसे मुंबई लाया जा रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के परिवार को धमकी वाला यह आरोपी बिहार के दरभंगा से गिरफ्तार किया गया है।
 

Threat Calls To Ambani Family. अंबानी परिवार को धमकी भरा फोन कॉल करने वाले आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया है। अब उसे मुंबई लाया जा रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के परिवार को धमकी वाला यह आरोपी बिहार के दरभंगा से गिरफ्तार किया गया है।

क्या है पूरा मामला 
बीते 5 अक्टूबर को शाम 5:04 बजे एक कॉल आई जिसमें फोन करने वाले ने एंटीलिया को उड़ाने की धमकी दी। साथ ही अंबानी परिवार के सदस्यों को कई तरह की धमकियां दी गईं। इसके बाद मुंबई के डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर जांच शुरू हुई। मुंबई पुलिस ने फोन करने वाले व्यक्ति को बिहार के दरभंगा में होने का पता लगाया। इसके बाद मुंबई पुलिस की एक टीम का गठन किया गया जो दरभंगा पहुंची। बिहार पुलिस की मदद से टीम ने देर रात दरभंगा के एक ब्लॉक से आरोपी को दबोच लिया। पुलिस की टीम अब आरोपियों को लेकर बिहार से मुंबई लौट रही है। 

अंबानी के खिलाफ दो धमकी भरे कॉल
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बुधवार को मुंबई में सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल को भी धमकी भरे कॉल मिलने की जानकारी दी है। उस दिन पहले दोपहर करीब 12:57 बजे कॉल की गई थी। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि हॉस्पिटल को शाम 5:04 बजे दूसरी कॉल मिली जिसमें मुंबई में अंबानी परिवार के घर एंटीलिया को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। प्रवक्ता ने कहा कि दोपहर 12.57 बजे और फिर 5 अक्टूबर को शाम 5.04 बजे सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के कॉल सेंटर पर ये फोन किया गया जिसमें हॉस्पिटल को उड़ाने की धमकी दी गई। साथ ही मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबामी की जान लेने की भी धमकी दी गई।

धमकी के बाद दर्ज शिकायत
प्रवक्ता ने कहा कि कॉल करने वाले ने एंटीलिया को उड़ाने की भी धमकी दी और अंबानी परिवार के सदस्यों को कई तरह की धमकियां दी। पुलिस में शिकायत दर्ज कर ली गई है और हम पुलिस को उनकी जांच में सहयोग कर रहे हैं। ज्ञात हो कि कि केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा खतरे का अलर्ट दिए जाने के बाद मुकेश अंबानी को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है। 

यह भी पढ़ें

Diwali-Chhath Special Trains: दिवाली-छठ पर यूपी, बिहार जाना हुआ आसान, रेलवे ने चलाईं ये स्पेशल ट्रेनें