भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता पहला मुकाबला
वुमेंस एशिया कप क्रिकेट टी20 टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत ने हरफनमौला खेल का प्रदर्शन करते हुए श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम को 41 रनों से रौंद दिया है। भारतीय गेंदबाज पूजा और हेमलता ने 3-3 विकेट लिए जबकि दीप्ति ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया। 2 खिलाड़ी रन आउट हुईं। श्रीलंका की पूरी टीम 19वें ओवर में 109 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
भारतीय टीम पूरी तरह से हावी हुई
वुमेंस एशिया कप क्रिकेट टी20 टूर्नामेंट में श्रीलंका की टीम 61 रन पर 5 विकेट खो चुकी है। टीम के लिए जीत मुश्किल दिख रही है क्योंकि रिक्वायर्ड रन रेट करीब 10 रन प्रति ओवर पहुंच चुका है। भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए 5 विकेट चटका दिए हैं।
श्रीलंका की अच्छी शुरूआत लेकिन गिरे 2 विकेट
वुमेंस एशिया कप टी20 क्रिकेट में भारत बनाम श्रीलंका का मुकाबला जारी है। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 150 रन बनाए वहीं श्रीलंका की टीम ने करारा जवाब दिया है। श्रीलंकाई महिलाओं ने 2 विकेट खोकर 40 से ज्यादा रन बना लिए हैं जबकि अभी 6 ओवर का ही खेल हुआ है।
भारतीय टीम ने 6 विकेट पर बनाए 150 रन
वुमेंस एशिया कप के पहले मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम ने शुरूआत में 2 विकेट जल्दी खो दिए लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तीसरे विकेट के लिए बढ़ियां साझेदारी की। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 150 रन बना लिए हैं और श्रीलंका के सामने 151 रनों का लक्ष्य रखा है।
भारत के 14 ओवर में 100 रन बने
वुमेंस एशिया कप क्रिकेट टी20 टूर्नामेंट में भारत बनाम श्रीलंका का मुकाबला चल रहा है। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 100 रन बना लिए और 14 ओवर खत्म हो चुके हैं।
भारतीय टीम के 50 रन पूरे हुए
वुमेंस एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में भारतीय टीम का मुकाबला श्रीलंका का साथ चल रहा है। श्रीलंका टॉस जीतकर पहले बॉलिंग कर रही है। भारत के 2 विकेट गिर चुके हैं। भारतीय महिला खिलाड़ियों ने 50 रन बना लिए हैं।
भारतीय महिला टीम में ये खिलाड़ी
एशिया कप टी20 में भारतीय महिला टीम का मुकाबला श्रीलंका से हो रहा है। टीम में इन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
श्रीलंका ने टॉस जीता, पहले फील्डिंग का फैसला
महिला एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीमें आमने-सामने हैं। टॉस श्रीलंकाई कप्तान चमीरा अटापट्टू ने जीता है और पहले फील्डिंग का फैसला किया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहले बैटिंग करेगी।