सार

आईसीसे ने यश को आईसीसी अंडर 19 वैल्यूएबल टीम ऑफ द टूर्नामेंट (ICC U19 Valuable Team of the Tournament) की कमान सौंपी है। आईसीसी ने रविवार को 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने इंग्लैंड को हराकर शनिवार रात अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 (Under 19 World Cup 2022) का खिताब अपने नाम किया था। युवा यश ढुल (Indian Cricket Team) की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पांचवीं बार ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया। 

आईसीसी ने 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की 

अब आईसीसी ने यश ढुल को एक और सम्मान से नवाजा है। आईसीसे ने यश को आईसीसी अंडर 19 वैल्यूएबल टीम ऑफ द टूर्नामेंट (ICC U19 Valuable Team of the Tournament) की कमान सौंपी है। आईसीसी ने रविवार को 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इस टीम में यश के अलावा दो और भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है। 

टीम में 8 देशों के खिलाड़ी 

आईसीसी ने जिन 12 खिलाड़ियों की टीम घोषित की है उसमें से आठ अलग-अलग देशों का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस टीम में सहसे ज्यादा तीन खिलाड़ी भारत से ही हैं। कप्तान यश ढुल के अलावा राज बावा और विक्की ओस्तवाल को भी टीम में जगह मिली है। 

यश ने बल्ले और कप्तानी से किया प्रभावित 

दाएं हाथ के बल्लेबाज यश ढुल अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने टूर्नामेंट में 229 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल रहा। इसके अलावा उन्होंने गजब की नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया। 

राज ने टीम को कई बार संकट से निकाला 

राज बावा एक और हरफनमौला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पूरे विश्व कप में प्रभावित किया है। उन्होंने युगांडा के खिलाफ नाबाद 162 रन बनाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 252 रन बनाए। बावा इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच थे। उन्होंने 31 रन देकर पांच विकेट लिए और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उन्होंने टूर्नामेंट में 9 विकेट भी लिए। फाइनल जैसे अहम मुकाबले में उन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन कर टीम को मजबूती दी। 

विक्की ओस्तवाल 

लाइन-अप में राज बावा के ठीक नीचे टीम के साथी विक्की ओस्तवाल हैं। बाएं हाथ के गेंदबाज विक्की ने टूर्नामेंट के छह मैचों में 12 विकेट लिए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में उन्होंने 28 रन देकर पांच विकेट लिए थे।

आईसीसी अंडर 19 वैल्यूएबल टीम ऑफ द टूर्नामेंट: 

यश ढुल (कप्तान, भारत)
हसीबुल्लाह खान (विकेटकीपर, पाकिस्तान)
टीग वायली (ऑस्ट्रेलिया)
देवाल्ड ब्रेविस (दक्षिण अफ्रीका)
टॉम पर्स्ट (इंग्लैंड)
दुनिथ वेललेज (श्रीलंका)
राज बावा (भारत)
विक्की ओस्तवाल (भारत)
रिपन मोंडोल (बांग्लादेश)
अवैस अली (पाकिस्तान)
जोश बॉयडेन (इंग्लैंड)
नूर अहमद (अफगानिस्तान)

यह भी पढ़ें:  

U19 WC 2022: इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनी TEAM INDIA, धोनी की तरह दिनेश ने छक्का मारकर दिलाई जीत

U19 World Cup 2022: इन खिलाड़ियों की बदौलत वर्ल्ड चैंपियन बना भारत

U 19 World Cup 2022: वर्ल्ड चैंपियन बनते ही टीम इंडिया पर नोटों की बरसात, BCCI ने किया बड़ा ऐलान