सार

पंजाब में महज तीन दिन बाद ही नई सरकार सुनने के लिए राज्य की जनता वोट डालेगी। प्रचार के अंतिम दौर में प्रदेश की सारे राजनीतिक दलों के लिए एक-एक मिनट बहुत कीमती है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरा भगवत मान को पुलिस ने पटियाला में प्रचार करने से रोक दिया है। 

अमृतसर. पंजाब विधासभा चुनाव के मतदान की तारीख अब बहुत नजदीक आ चुकी है। महज तीन दिन बाद ही सूबे की नई सरकार सुनने के लिए राज्य की जनता वोट डालेगी। प्रचार के अंतिम दौर में प्रदेश की सारे राजनीतिक दलों के लिए एक-एक मिनट बहुत कीमती है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरा भगवत मान को पुलिस ने पटियाला में प्रचार करने से रोक दिया है। 

इस वजह से पुलिस ने मान के प्रचार पर लगाई रोक
दरअसल, गुरुवार को जैसे ही आप नेता भगवंत मान पटियाला शहर में आप के लिए वोट मांगने के लिए पहुंचे तो पटियाला प्रशासन ने उनको शहरी इलाके में प्रचार करने से रोक दिया। पुलिस अफसरों ने धारा 144 का हवाला देते हुए उनके प्रचार पर रोक लगा दी है।

मान ने कैप्टन बोला जोरदार हमला
वहीं पटियाला में भगमंत मान के प्रचार-प्रसार पर रोक लगने के बाद मान ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा-महज तीन दिन बाद पटियाला की जनता उनकी असलीयत बता देगी। उन्होंने कहा-जिस तरह से कैप्टन ने अपने महल के दरवाजे यहां की जनता  के लिए साढ़े चार साल तक बंद रखे। ठीक उसी तरह 20 फरवरी को यही जनता उनके घर के दरवाजे बाहर से बंद कर देगी।

20 फरवरी को होगी वोटिंग
पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा। यहां एक ही चरण में वोटिंग होने जा रही हैं। वही 10 मार्च को वोटों की गिनती की जाएगी। इससे पहले 14 फरवरी को चुनाव होना था, लेकिन राज्य के  सभी दलों के साथ बैठक के बाद चुनाव आयोग ने पोलिंग डेट आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। 16 फरवरी को रविदास जयंती होने के चलते राजनीतिक दलों ने चुनाव टालने की मांग की थी। इस बार पंजाब में कांग्रेस सत्ता में वापसी की राह देख रही है तो आम आदमी पार्टी, अकाली दल गठबंधन, बीजेपी गठबंधन के साथ-साथ किसान मोर्चे भी कांग्रेस को टक्कर मिल रही है।

इसे भी पढ़ें-पंजाब चुनाव : AAP को वोट कन्वर्ट करने में आ रही चुनौती, कांग्रेस की राह में अपने ही रोड़े, जानें भाजपा का हाल

इसे भी पढ़ें-जेपी नड्डा बोले- पंजाब में विकास Vs विनाश के बीच चुनाव, छोटी मानसिकता वाले समझौते की स्थिति में ला देंगे