सार
Bhojpuri Actress Akanksha Dubey Suicide Case : भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे आत्महत्या मामले में उनका परिवार मामले की जांच सीबीआई से करना चाहता है। बता दें कि वाराणसी में एक होटल के कमरे वह मृत पाई गई थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क. वाराणसी के एक होटल के कमरे में मृत पाई गई भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) के परिवारवालों ने बेटी के केस की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। आकांक्षा के वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने कहा- मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले को देखने का अनुरोध करता हूं। आकांक्षा के परिवारवालों ने सीबीआई जांच की मांग की है क्योंकि उन्हें अब वाराणसी पुलिस पर भरोसा नहीं है। आकांक्षा की मां के मुताबिक गायक समर सिंह, आकांक्षा को परेशान करता था। कहा जा रहा है कि परिवार के सदस्यों का मानना है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। बता दें कि आकांक्षा के सुसाइड केस में समर सिंह आरोपी है। वाराणसी पुलिस और गाजियाबाद पुलिस ने संयुक्त अभियान में उसे गिरफ्तार कर 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है।
आकांक्षा दुबे की मां ने लगाया आरोप
आपको बता दें कि आकांक्षा दुबे फिल्म लायक हूं मैं नालायक नहीं की शूटिंग के लिए बनारस में थी। एक दिन शूटिंग से लौटने के बाद होटल के कमरे में उन्होंने आत्महत्या कर ली। कहा जाता है कि जब दूसरे दिन वह शूटिंग सेट पर नहीं पहुंची तो इसके कारण का पता लगाया गया। जब उनका रूम खोला गया तो वह फांसी के फंदे पर लटकी मिली थी। एक्ट्रेस की मौत के बाद से ही पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बेटी की मौत के बाद मामले की जांच कर रही पुलिस पर भी उनकी मां मधु दुबे शंका जाहिर कर चुकी हैं। उन्होंने आकांक्षा के कथिक ब्वॉयफ्रेंड समर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने यह तक कहा था कि समर उनकी बेटी को करीब 3 साल से धोखा दे रहा था और उसका शोषण कर रहा था।
14 दिन की न्यायिक हिरासत में समर सिंह
आकांक्षा दुबे के आत्महत्या करने के बाद आरोपी समर सिंह को हाल ही में अरेस्ट कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस ने समर सिंह को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था। पुलिस समर से मामले में पूछताछ कर रही है। आपको बता दें कि आकांक्षा ने कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया था। उन्होंने कसम पैदा करने वाले की 2, मुझसे शादी करोगी, वीरो का वीर जैसी फिल्मों में किया था।
ये भी पढ़ें...
बहुएं खाती थीं जिनसे खौफ, जानें कहां हैं बॉलीवुड की वो 8 खूंखार सास
क्या पहचान पाए सलमान खान की इस हीरोइन को, 12 साल से है पर्दे से गायब
ईद पर सलमान खान की 10 फिल्मों का गदर, 2 ने FLOP होकर भी कमाए करोड़ों