- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- भोजपुरी एक्ट्रेस मेघा शाह ने 'बीच' पर दिखाया बोल्ड अवतार, देखें 8 हॉट पिक्स
भोजपुरी एक्ट्रेस मेघा शाह ने 'बीच' पर दिखाया बोल्ड अवतार, देखें 8 हॉट पिक्स
- FB
- TW
- Linkdin
मेघा शाह सोशल मीडिया सेंसेशन हैं, वे इंस्टाग्राम पर अक्सर अपना लेटेस्ट फोटोशूट, वीडियो और शॉर्ट रील शेयर करती हैं।
मेघा शाह खूबसूरत होने के साथ अपने फैशन सेंस के लिए पहचान बना चुकी हैं।
हाल ही में मेघा ने तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट की, जिसमें वह बीच पर पोज देती नजर आ रही हैं।
लेटेस्ट फोटोशूट में मेघा शाह, ब्लैक आउटफिट में अपने कर्व्स को शो ऑफ कर रही हैं। उनकी सेंसुअस अदाएं भी फैंस को पसंद आई हैं।
मेघा शाह ने बेहद स्टाइलिश अंदाज़ में कैमरे के लिए डिफरेंट एंगल से पोज़ दिए हैं। बैकग्राउंड में समंदर के ऊपर सूरज अपनी लालिमा बिखरते हुए नज़र आ रहा है।
एक्ट्रेस ने अपने बाल खुले रखे हैं। उन्होंने एक छोटा सा पेंडेंट भी पहना था। तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, "मुझे अपना फेवरेट म्यूजिक सुनने दें"।
मेघा शाह ने हाल में एक टॉपलैस युवती की बॉडी प्रिंटेड टी शर्ट पहनी थी। इस पर नेटीजन्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था।
मेघा शाह भोजपुरी सिंगर-एक्टर खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी डांस नंबर 'बस कर पगली' में अपनी मौजूदगी के लिए जानी जाती हैं। 'बस कर पगली' सॉन्ग को शिल्पी राज और खेसारी लाल यादव ने गाया था। इस गाने श्याम देहाती ने लिखा है। इसका संगीत आर्य शर्मा ने दिया है ।