जनवरी 2026 में मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगे 5 फिल्में
Films Releasing In January 2026: साल 2026 के जनवरी महीने में कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कौन सी हैं यह फिल्में..

तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' 31 दिसंबर को रिलीज होगी। हालांकि, इसकी कमाई नए साल में गिनी जाएगी।
द राजा साब
प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द राजा साब' पहले 5 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, अब यह 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
जन नायगन
एक्शन थ्रिलर फिल्म जन नायगन' भी 9 जनवरी 2026 को बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएगी। इस फिल्म में विजय थलापति, पूजा हेगड़ा और बॉबी देओल लीड रोल में नजर आएंगे।
मन शंकर वर प्रसाद गारू
रोमांटिक एक्शन फिल्म 'मन शंकर वर प्रसाद गारू' में चिरंजीवी लीड रोल में हैं। यह फिल्म 10 जनवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी।
पाराशक्ति
पॉलिटिकल पीरियड ड्रामा फिल्म 'पाराशक्ति' एक है जो 14 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बॉर्डर 2
मच अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' 22 जनवरी 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी और वरुण धवन जैसे कई सेलेब्स नजर आएंगे।