- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Sitaare Zameen Par: आमिर खान नहीं ये एक्टर किया था कास्ट, तमिल के लिए था अलग हीरो
Sitaare Zameen Par: आमिर खान नहीं ये एक्टर किया था कास्ट, तमिल के लिए था अलग हीरो
आमिर खान 'सितारे ज़मीन पर' से पहले जुड़ने से इनकार कर चुके थे! जानिए कैसे बच्चों के कहने पर और किन हालातों में आमिर ने इस फिल्म को करने का फैसला लिया।

बॉलीवुड स्टार आमिर खान लाल सिंह चड्ढा की असफलता के बाद अब “सितारे ज़मीन पर” के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ये फिल्म 20 जून को रिलीज होगी, इससे पहले एक्टर धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं।
बॉलीवुड हंगामा स्टाइल आइकॉन समिट एंड अवार्ड्स 2025 के दौरान, आमिर ने खुलासा किया कि उन्होंने शुरुआत में “सितारे ज़मीन पर” में लीड हीरो बनने से इनकार कर दिया था।
आमिर खान उस दौर में बेहद परेशान थे, इस मूवी “सितारे ज़मीन पर” में लीड हीरो के लिए फरहान अख्तर को और शिवकार्तिकेयन को तमिल वर्जन के लिए फाइनल किया गया था।
आमिर खान ने बताया आर.एस. प्रसन्ना के साथ वे “सितारे ज़मीन पर” काम कर रहे थे। इस दौरान कोविड आ गया। जब महामारी आई, तो आमिर ने फिल्मों से ब्रेक लेने और अपनी फैमिली के साथ समय बिताने का फैसला किया। उन्होंने डायरेक्टर को इस बारे में बताया।
आमिऱ खान ने बताया कि उनके बच्चों ने प्रेशर डाला कि वह फ़िल्में बनाना जारी रखें, इसके बाद उन्होंने लाल सिंह चड्ढा को प्राथमिकता देते हुए उस पर काम करना शुरु कर दिया। हालांकि, बॉक्स ऑफ़िस पर फ़िल्म की असफलता ने आमिर को परेशान कर दिया, इसके बाद तो वह “सितारे ज़मीन पर” को बनाना ही नहीं चाहते थे।
आमिर खान ने खुलासा किया कि एक बार उन्होंने “सितारे ज़मीन पर” से किनारा कर लिया था। "मैंने प्रसन्ना से कहा कि मुझे एक ब्रेक की ज़रूरत थी। यह सुनकर वे खूब हंसे। वह बहुत समझदार थे। उन्होंने कहा, 'मैं समझता हूं कि तुम किस दौर से गुज़र रहे हो, यदि तुम्हें एक्टिंग नहीं करनी है तो तुम इस फिल्म के प्रोड्यूसर बन जाओ।
आमिर ने बताया कि हमने उस समय, हमने "सितारे जमी पर" के दो वर्जन बनाने का फैसला किया था - एक हिंदी में फरहान अख्तर के साथ, वहीं शिवकार्तिकेयन के साथ तमिल संस्करण बनाने जा रहे थे। उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आई और तारीखें भी तय हो गईं"
आमिर ने आगे कहा, “तैयारी शुरू करने से पहले, मैं हमेशा स्क्रिप्ट को पढ़ने के लिए एक या दो हफ़्ते के लिए राइटर और डायरेक्टर के साथ बैठता हूं। स्क्रिप्ट पढ़ने के पहले दिन, आधे घंटे के भीतर, मैंने सोचा, ‘मैं यह फ़िल्म क्यों नहीं कर रहा हूं?’ सात दिनों तक, मुझे दिन में दस बार यही एहसास हुआ।
आमिर ने कहा- फिर, सातवें दिन, मुझसे रहा नहीं गया। मैंने राइटर, दिव्या और प्रसन्ना को बताया कि मुझे स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई है। मैंने यह भी कहा, ‘अब बहुत देर हो चुकी है। कास्टिंग पहले ही हो चुकी है। बंदूक से गोली निकल चुकी है।’ प्रसन्ना ने मुझसे कहा, ‘मैं चेन्नई से हूं। हम चली हुई गोली को वापस बंदूक में डाल देते हैं!’”
आमिर खान ने बताया कि फिल्म मेकर के लिए पहले से मैं फर्स्ट च्वाइस था, इसलिए उन्हें कोई दिक्कत नहीं थी। इसके बाद फोन करके फरहान और शिवकार्तिकेयन से माफ़ी मांगी। हालांकि वे निराश थे, लेकिन उन्होंने आमिर के विजन को भी समझा।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

