- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Aamir Khan को क्यों छोड़ना पड़ा अपना घर? नया फ़्लैट कहां और कितना है इसका किराया?
Aamir Khan को क्यों छोड़ना पड़ा अपना घर? नया फ़्लैट कहां और कितना है इसका किराया?
Aamir Khan New Address: मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान ने मुंबई में चार अपार्टमेंट किराए पर लिए हैं। इसके साथ ही वे अपने दोस्त शाहरुख़ खान के पड़ोसी बन गए हैं। जानिए आमिर के नए पते, इसके किराए और शाहरुख़ के नए घर से दूरी के बारे में...

कहां हैं आमिर खान का किराए का अपार्टमेंट?
आमिर खान के चारों अपार्टमेंट पाली हिल के बांद्रा वेस्ट एरिया में हैं। खास बात यह है कि इस अपार्टमेंट के लिए उन्हें हर महीना इतना किराया चुकाना पड़ रहा है, जितने में भोपाल और इंदौर जैसे शहरों में 1 BHK फ़्लैट खरीदा जा सकता है। हालांकि, आमिर यहां हमेशा के लिए शिफ्ट नहीं हुए हैं, बल्कि यह उनका अस्थाई ठिकाना है। दरअसल, आमिर का अपना फ़्लैट जिस वर्गों हाउसिंग सोसाइटी में है और वहां फिलहाल कुछ हाई प्रोफाइल रीडेवलपमेंट किया जा रहा है, जिसकी वजह से उन्हें किराए के घर में शिफ्ट होना पड़ा।
इसे भी पढ़ें : Rajinikanth की 'कुली' के ट्रेलर में आमिर खान बस इतने सेकंड को नज़र आए
आमिर खान ने कितने समय के लिए रेंट पर लिए अपार्टमेंट?
Zapkey.com पर आमिर खान के नए रेंटेड फ्लैट्स के रजिस्ट्रेशन की जानकारी उपलब्ध है, जिसके अनुसार सुपरस्टार ने यह लीज़ 5 साल के लिए ली है। आमिर ने मई 2025 से लेकर मई 2030 के बीच 45 महीनों के लॉक-इन पीरियड के साथ 5 साल की लीज़ पर साइन किए हैं।
इसे भी पढ़ें : आमिर खान ने हाथ जोड़ कर दो बार माफ़ी क्यों मांगी?
आमिर खान के फ्लैट्स का किराया कितना?
आमिर के चारों अपार्टमेंट्स का साझा किराया 24.5 लाख रुपए प्रति महीना है। कॉन्ट्रैक्ट में सालाना 5 फीसदी किराया बढ़ाए जाने की शर्त भी रखी गई है। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत आमिर ने 1.45 करोड़ रुपए सिक्योरिटी के तौर पर जमा लगाए हैं। साथ ही 4 लाख रुपए की स्टाम्प ड्यूटी और 2000 रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान भी 'सितारे ज़मीन पर' स्टार द्वारा किया गया है।
शाहरुख़ खान से कितने दूर आमिर खान का नया पता?
आमिर खान अब पाली हिल इलाके के बांद्रा वेस्ट की जिस बिल्डिंग में रह रहे हैं, उसका नाम विल्नोमोना है। आमिर का नया पता अब उनके खास दोस्त शाहरुख़ खान के नए पते पूजा कासा अपार्टमेंट्स से महज 750 मीटर दूर हैं। शाहरुख़ कुछ महीने पहले ही अपने बंगले मन्नत के रेनोवेशन के चलते परिवार और स्टाफ समेत पूजा कासा अपार्टमेंट में शिफ्ट हुए हैं। इसी इलाके में सलमान खान, करीना कपूर और सैफ अली खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और रेखा जैसे सेलेब्स भी रहते हैं। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का नया घर भी इसी एरिया में है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी ही वे यहां शिफ्ट होंगे।
आमिर खान की अपकमिंग फ़िल्में
आमिर खान पिछली बार हिट फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' में नज़र आए थे। उनकी आने वाली फिल्मों में तमिल की 'कुली' शामिल है, जिसमें रजनीकांत का लीड रोल है। लोकेश कनगराज निर्देशित यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी। आमिर को इसके बाद 'लाहौर 1947' में भी देखा जाएगा, जिसके वे निर्माता भी हैं। राजकुमार संतोषी के निर्देशन वाली इस फिल्म सनी देओल लीड रोल में होंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।