सार
आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता के बेटे जुनैद खान 'महाराज' से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक सामने आ गया है, जिसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान के बेटे जुनैद की पहली फिल्म 'महाराज' बनकर तैयार है और इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है। सिनेमाघरों की बजाय यह फिल्म सीधे OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। बुधवार को ना केवल इस फिल्म से जुनैद का फर्स्ट लुक रिवील किया गया, बल्कि इसकी रिलीज डेट का अनाउंसमेंट भी नेटफ्लिक्स ने कर दिया है। सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शालिनी पांडे और जयदीप अहलावत की भी अहम् भूमिका होगी।
आमिर खान के बेटे जुनैद की डेब्यू फिल्म 'महाराज' का फर्स्ट लुक आउट
नेटफ्लिक्स ने बुधवार को जुनैद खान की फिल्म 'महाराज' से उनका फर्स्ट लुक जारी किया। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के पहले पोस्टर में ना केवल जुनैद खान, बल्कि जयदीप अहलावत भी नज़र आ रहे हैं। जुनैद जहां पोस्टर में ब्राउन वेस्ट कोट में दिख रहे हैं। उन्होंने व्हाइट शर्ट पहनी है। उनके बाल लंबे हैं और उनके चेहरे पर मूछें भी दिख रही हैं। वहीं बात जयदीप अहलावत की करें तो वे एक हिंदू पुजारी की तरह दिख रहे हैं। उन्होंने चोटी बांधी हुई है और उनके माथे पर तिलक लगा हुआ है।
कब रिलीज हो रही है जुनैद खान की 'महाराज'
नेटफ्लिक्स ने पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, "एक शक्तिशाली आदमी और एक निडर पत्रकार के बीच सच्चाई के लिए लड़ाई। सच्ची घटनाओं पर आधारित 'महाराज' 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा इससे पहले टीवी शो 'संजीवनी' का निर्माण कर चुके हैं और फिल्म 'हिचकी' की कहानी लिख चुके हैं।
160 साल से ज्यादा पुरानी है 'महाराज' की कहानी?
नेटफ्लिक्स ने 'महाराज' की सिनोप्सिस भी शेयर की है। इसके मुताबिक़, यह कहानी 1862 में तब की है, जब भारत में सिर्फ तीन यूनिवर्सिटीज थीं। रवीन्द्रनाथ टैगोर को एक साल हो गया था और 1857 का विद्रोह आज़ादी की आग को भड़का रहा था। तमाम बाधाओं के बीच एक आदमी ऐतिहासिक कानूनी लड़ाई में हिम्मत भरा कदम उठाता है। 160 से अधिक सालों बाद एक सच्ची कहानी 'महाराज' के रूप में सामने आई है।
और पढ़ें…
पैसा खर्च करते हैं, अपना रेड कारपेट खुद बिछाते हैं, एक्ट्रेस ने बताया Cannes की चौंकाने वाला सच!
जानिए आखिर क्यों SRK की बीवी ने शादी के बाद भी नहीं बदला अपना धर्म?