सार
डांसर और एक्ट्रेस संभावना सेठ ने एक बातचीत में दावा किया है कि कान्स फिल्म फेस्टिवल में दो तरह के लोग जाते हैं। एक वे जो असल में बुलाए जाते हैं और दूसरे वो होते हैं, जो पैसा खर्च करके वहां जाते हैं और खुद अपना रेड कारपेट बिछाते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर डांसर और एक्ट्रेस संभावना सेठ ने एक हालिया बातचीत के दौरान कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट की सच्चाई बताई। हाल ही में हुए 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों ने शिरकत की। उनके अलावा सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर, भोजपुरी स्टार्स और छोटे पर्दे के सेलेब्स भी यहां दिखाई दिए और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। मीडिया में यह बहस चल रही है कि क्या इतने सारे लोगों को कान्स में बुलाए जाने से असली सिनेमा लवर्स खुश हैं? संभावना सेठ ने एक इंटरव्यू में इसी को लेकर अपने विचार रखे।
संभावना सेठ का दावा कान्स फिल्म फेस्टिवल में चलता है पैसे का खेल
संभावना सेठ ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में सवाल पूछा कि कान्स में कितनी हिंदी फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई। उन्होंने कहा, "अगर पैसा दोगे तो हमारा यह शो (सिद्धार्थ कनन का शो) भी वहां दिखा दिया जाएगा। मैं जानती हूं। मुझे अपने पति के कारण इस बारे में जानकारी मिली। आप और मैं एक कुत्ते को खिलाने का वीडियो बनाएंगे तो वह भी कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बन सकता है। बस पैसा दो और उसकी स्क्रीनिंग वहां करवा लो। कान्स के असली रेड कारपेट के पीछे भी एक रेड कारपेट है, जहां ये सभी लोग (सेलेब्स) घूम रहे हैं।"
संभावना सेठ ने बताया- असली कान्स कहां है?
संभावना सेठ के मुताबिक़, ऐश्वर्या राय जिस रेड कारपेट पर वॉक करती हैं, वह असली कान्स होता है। उनके मुताबिक़, कई लोगों को असल में बुलाया जाता है। लेकिन कुछ लोग सिर्फ दिखावे के लिए वहां जाते हैं। वे कहती हैं, "मुझे कान्स में क्यों बुलाया गया? मेरा वहां क्या काम है? ना तो मेरी फिल्म आई है और ना ही मैं किसी वजह से चर्चा में हूं। फिर भी मैं कान्स जा रही हूं। सिद्धार्थ कहता है कि संभावना मुझे तुम पर गर्व है। लेकिन गर्व किस बात का? मैंने पैसे दिए हैं। पैसे देकर फोटो खिंचाई हैं और तो और फोटोग्राफर भी मेरे अपने ही हैं, उनके नहीं हैं।"
क्या इन्फ्लुएंसर्स को कान्स फिल्म फेस्टिवल में बुलाया गया
जब सिद्धार्थ ने कहा कि इन्फ्लुएंसर्स को कान्स फिल्म फेस्टिवल में बुलाया गया तो संभावना बोलीं, "मैं नहीं जानती कि वो कौन से इन्फ्लुएंर्स हैं, जिन्हें कान्स से इनविटेशन आया। मुझे इनविटेशन मिला ना तो मैं उस इनविटेशन कार्ड को चिपकाऊंगी, कैमरा लगाऊंगी और सीधे कान्स पहुंचूंगी। वहां हाथ हिलाते हुए वीडियो शूट करूंगी। हाय! तो यह पीछे वाला वह रेड कारपेट है, जो आपके द्वारा ही बिछाया गया है।"
संभावना सेठ बोलीं- कान्स में कोई भी जा सकता है
43 साल की संभावना सेठ ने दावा किया कि कान्स फिल्म फेस्टिवल में कोई भी जा सकता है। क्योंकि पैसा तो खुद का ही खर्च होना है। संभावना के मुताबिक़, उन्हें यह सब उनके पति अविनाश द्विवेदी ने बताया है और उनका मानना है कि वे उनसे झूठ नहीं बोलेंगे। एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि अविनाश तो उनसे भी पूछ चुके हैं कि उन्हें कान्स फिल्म फेस्टिवल में कब जाना है। लेकिन वे झूठा दिखावा नहीं करना चाहतीं, इसलिए इनकार कर देती है।
इन फिल्मों में नज़र आ चुकीं संभावना सेठ
संभावना सेठ ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों में आइटम नम्बर्स के साथ की। उन्होंने भोजपुरी की 'रूप रंग की नगरी', 'लहंगा में वायरल' और 'कमर जब लचकेला' जैसी फिल्मों और हिंदी में 'पागलपन' और '36 चाइना टाउन' जैसी फिल्मों में आइटम नंबर किए हैं। वे टीवी पर 'बिग बॉस 2', 'डांसिंग क्वीन' (विनर), 'राज़ पिछले जन्म का', 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 4' जैसे रियलिटी शोज में दिख चुकी हैं। उन्हें टीवी शो 'रजिया सुल्तान' में शाह तुरकन के रोल में भी देखा जा चुका है।
और पढ़ें….
जानिए आखिर क्यों SRK की बीवी ने शादी के बाद भी नहीं बदला अपना धर्म?
2 साल, 2 मूवी, कमाई 2844 CR, फिर 19 की उम्र में क्यों छोड़ी फ़िल्में?