सार

अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख़ खान के लिए 'बड़ी मुश्किल है', ज़रा सा झूम लूं मैं' और 'तौबा तुम्हारे ये इशारे' जैसे कई शानदार गाने गाए हैं। हालांकि,2007 में उन्होंने उनके लिए गाने गाना बंद कर दिया था। अब अभिजीत ने शाहरुख़ की तारीफ़ की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के तीनों खान में सिर्फ शाहरुख़ खान राष्ट्रवादी है। यह दावा है दिग्गज सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का, जो शाहरुख़ के लिए कई फिल्मों में गाने गा चुके हैं। लहरें रेट्रो से बातचीत में अभिजीत ने शाहरुख़ खान के साथ अपनी समानताओं के बारे में बताते हुए कहा, "हमारे अंदर ईगो नहीं है, सेल्फ रिस्पेक्ट है।" अभिजीत ने यह भी कहा कि उन्होंने कई बार शाहरुख़ के साथ अपने मतभेद सुलझाने की कोशिश की, लेकिन हर बार नाकामी हाथ लगी।

शाहरुख़ खान कमर्शियल आदमी हैं : अभिजीत

अभिजीत ने इसी इंटरव्यू में आगे कहा कि शाहरुख़ खान कमर्शियल आदमी हैं। वे दूसरों का इस्तेमाल करते हैं और अपनी सक्सेस के रास्ते में आने वाले हर शख्स को हटा देते हैं। बकौल अभिजीत, "हालांकि, उन्हें एंटी नेशनल कहना बेहद गलत है। कई लोगों ने  ऐसा करने की कोशिश की, लेकिन शाहरुख़ खान से बड़ा राष्ट्रवादी कोई नहीं है। उनके द्वारा बनाई गई फिल्मों को देखें, जिनमें फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, स्वदेस, अशोका आदि शामिल हैं। उन पर इस तरह के आरोप कैसे लगाए जा सकते हैं। खासकर तब, जबकि वे अपनी फिल्मों में हमेशा हिंदू कल्चर को प्रमोट करते हैं।"

'खांस में सबसे बड़े राष्ट्रवादी शाहरुख़ खान हैं'

बकौल अभिजीत, "खांस (शाहरुख़, आमिर और सलमान) में अकेले शाहरुख़ खान राष्ट्रवादी हैं। बाकियों का राष्ट्रवाद से कोई लेना-देना नहीं है।" बता दें कि कुछ साल पहले उरी में हुए आतंकी हमले के बाद अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख़ खान, सलमान खान और करन जौहर द्वारा अपनी फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों के इस्तेमाल पर कटाक्ष किया था। बताया जाता है कि अभिजीत ने 2007 में निर्माताओं के साथ मतभेदों के चलते फिल्म 'ओम शांति ओम' में शाहरुख़ खान के लिए गाना गाने से इनकार कर दिया था। उसके बाद कभी उन्होंने उनके साथ काम नहीं किया।

शाहरुख़ खान फिलहाल 'डंकी' को लेकर चर्चा में

शाहरुख़ खान फिलहाल अपनी फिल्म 'डंकी' को लेकर चर्चा में हैं, जो 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी 'डंकी' में तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी की भी अहम् भूमिका है। इससे पहले शाहरुख़ इसी साल दो ब्लॉकबस्टर फ़िल्में 'जवान' और 'पठान' दे चुके हैं। दोनों ही फिल्मों ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपए की कमाई का आंकडा पार किया।

और पढ़ें…

आदमी प्रेग्नेंट होने लगेंगे तो...नीना गुप्ता ने क्यों कही यह बात?

शाहरुख़ खान की वह फिल्म, जिसकी वजह से हुए थे कई तलाक!