सार
Ghoomer Trailer. अभिषेक बच्चन और सैयमी खेर की मोस्ट अवेटेड फिल्म घूमर का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज किया गया। सामने आया ट्रेलर जोश-जज्बे से भरा पड़ा है, जिसे देखने के बाद फैन्स इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और सैयमी खेर (Saiyami Kher) की फिल्म घूमर (Ghoomer) का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज किया गया, जिसे देखने का इंतजार फैन्स काफी समय से कर रहे थे। सामने आया ट्रेलर इमोशन्स के साथ जोश और जज्बे से भरा पड़ा है। आर बाल्की की यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसमें दिखाया है कैसे एक लड़की अपना एक हाथ खोने के बाद भी इंडियन क्रिकेट टीम में बॉलर की जगह हासिल करती है और साबित करती है कि जिंदगी में चाहे स्थितियां कैसी भी हो, लेकिन जज्बा हो तो कुछ भी किया जा सकता है। फिल्म में अभिषेक का एक धांसू डायलॉग है- लाइफ लॉजिक नहीं, मैजिक का खेल है। बता दें कि फिल्म 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कैसा है अभिषेक बच्चन की घूमर का ट्रेलर
अभिषेक बच्चन की फिल्म घूमर का ट्रेलर 2.27 मिनट का है। इसकी शुरुआत में दिखाया है कि नशे में धुत्त अभिषेक अपनी दास्तां सुना रहे हैं तो सैयमी खेर को क्रिकेट का बल्ला चलाते दिखाया गया है। सैयमी का पैशन क्रिकेट है और वह इसी फील्ड में अपना नाम रोशन करना चाहती हैं। इसी बीच खबर आती है कि उनका सिलेक्शन इंडियन क्रिकेट टीम में हो गया है। घर में खुशी का माहौल है लेकिन यह खुशी पलभर में दुख में बदल जाती है जब सैयमी का एक्सीडेंट हो जाता है और वह अपना एक हाथ गंवा बैठती है। वो गम में आत्महत्या करना चाहती है, लेकिन फिर कोच बनकर उनकी जिंदगी में अभिषेक बच्चन की एंट्री होती है, जो उन्हें देश के लिए खेलने की सलाह देते हैं और ट्रेनिंग भी। आगे क्या होता है क्या सैयमी क्रिकेट खेल पाती है, उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आते है, ये फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।
अमिताभ बच्चन ने शेयर किया बेटे की घूमर का ट्रेलर
फिल्म घूमर का ट्रेलर अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- यहां है ट्रेलर जो दिल और दिमाग हिला देगा। घूमर ट्रेलर आउट, 18 अगस्त को सिनेमाघरों में। बता दें कि फिल्म को आर बाल्की ने लिखा और डायरेक्ट भी किया है। इस फिल्म में अंगद बेदी और शबाना आजमी के साथ अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे।
इनकी कहानी पर बेस्ड है अभिषेक बच्चन की घूमर
अभिषेक बच्चन और सैयमी खेर की फिल्म घूमर की कहानी हंगरी के दाएं हाथ के निशानेबाज कैरोली टैकस की स्टोरी पर बेस्ड है, जो अब इस दुनिया में नहीं है। कहा जाता है कि इनका एक हाथ गंभीर रूप से घायल हो गया था लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी मेहनत से बाएं हाथ से खेलकर ओलंपिक में 2 गोल्ड मेडल जीते थे।
ये भी पढ़ें...
खान फैमिली का वो बेटा जिसकी ना फिल्में चलीं ना पर्सनल लाइफ, हर जगह फेल
तुम रखो विश्वास क्योंकि तुम हो शिव के पास.. OMG 2 के 10 धांसू डायलॉग्स
बॉर्डर पर सनी देओल का गदर, जवानों से लड़ा बैठे पंजा, उठा ली मशीनगन