सार

14 मार्च को अरुंधति अपने भाई के साथ जब चेन्नई कोवलम वायपास से गुजर रही थीं, तभी उनकी बाइक का एक्सीडेंट हो गया। 28 साल की अरुंधति उसी वक्त से अस्पताल में भर्ती हैं। हालत बिगड़ने के बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मलयालम और तमिल फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस अरुंधति नायर अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही हैं। भीषण बाइक एक्सीडेंट के बाद उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। इस बात की जानकारी अरुंधति की बहन आरती नायर ने सोशल मीडिया पर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 14 मार्च को अरुंधति नायर जब अपने भाई के साथ बाइक से कहीं जा रही थीं। चेन्नई कोवलम वायपास रोड पर उनका भीषण एक्सीडेंट हो गया। इसके तुरंत बाद उन्हें अपस्ताल में भर्ती कराया गया। मीडिया रिपोर्ट्स में यह खबर सामने आने के बाद अरुंधति की बहन आरती नायर ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि कर दी है।

अरुंधति नायर की बहन ने बताया कहां चल रहा उनका इलाज

आरती नायर ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, "हमें महसूस हुआ कि हमें तमिलनाडु के न्यूजपेपर्स और टीवी चैनल्स को स्पष्ट करने की जरूरत है। मेरी बहन अरुंधति नायर का तीन दिन पहले एक्सीडेंट हो गया था। वह गंभीर रूप से घायल है और जिंदगी की जंग लड़ रही है। उसे त्रिवेंद्रम के अनंतपुरी हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर रखा गया है।"

 

View post on Instagram
 

 

अरुंधति नायर की दोस्त ने एक्ट्रेस के लिए मांगी आर्थिक मदद

इस बीच अरुंधति नायर की दोस्त और एक्ट्रेस गोपिका अनिल ने सोशल मीडिया के जरिए उनके लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। गोपिका के मुताबिक़, अरुंधति के फैमिली मेम्बर्स उनके इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ हैं। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, "मेरी दोस्त अरुंधति नायर का बीते रोज़ एक्सीडेंट हो गया है और वह गंभीर हालत में है। चूंकि वह वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रही है। इससे उनके अस्पताल का रोजाना का खर्च बहुत बढ़ गया है। हम अपनी ओर से मदद कर रहे हैं, लेकिन अस्पताल की ताजा जरूरत के हिसाब से यह पर्याप्त नहीं है। मैं आप सभी से अपील करती हूं कि आप जो भी सहयोग दे सकते हैं, जरूर दें। यह उनकी फैमिली के लिए बेहद मददगार होगा। शुक्रिया।"

 

View post on Instagram
 

 

10 साल से फिल्मों में एक्टिव हैं एक्ट्रेस अरुंधति नायर

अरुंधति नायर ने 2014 में तमिल फिल्म Ponge Ezhu Manohara से एक्टिंग डेब्यू किया। इसके बाद 2016 में रिलीज हुई 'शैतान' से वे घर-घर में पॉपुलर हो गईं। अरुंधति नायर ने मलयालम की Ottakkoru Kaamukan और तमिल की Aayiram Porkaasukal जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

और पढ़ें…

'पुष्पा' का आइटम नंबर करते कांप रही थीं सामंथा, खुद बताया कैसा था हाल

बॉलीवुड की 6 सबसे कमाऊ हॉरर फ़िल्में, इस नंबर पर है अजय देवगन की शैतान