- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कंगना रनौत ने की केदारनाथ धाम की यात्रा, भक्ति के रंग में डूबी दिखीं एक्ट्रेस, देखें तस्वीरें
कंगना रनौत ने की केदारनाथ धाम की यात्रा, भक्ति के रंग में डूबी दिखीं एक्ट्रेस, देखें तस्वीरें
एंटरटेनमेंट डेस्क : कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) ने केदारनाथ ( Kedarnath ) पहुंचकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए । इस साल अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) के बाद यहां पहुंचने वाली वे दूसरी बड़ी बॉलीवुड सेलेब्रिटी हैं ।

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर केदारनाथ मंदिर की अपनी यात्रा की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। वही एक्ट्रेस ने वीडियो भी शेयर किए हैं ।
A evening in haridwar ❤️🙌#KanganaRanaut 💖#KanganaRanaut𓃵 🤌❤️ pic.twitter.com/d14ULN59D8
— Kangana_fame (@VidhanSaini2) May 24, 2023
मणिकर्णिका एक्ट्रेस के साथ आरआरआर के राइटर और फेमस डायरेक्टर राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद और कैलाशानंद महाराज भी साथ थे।
केदारनाथ मंदिर पहुंचीं कंगना रनौत ने कहा- 'बड़े सौभाग्य से ये दिन देखने को मिला है । उन्होंने हेलिकॉप्टर से ली गई एक क्लिप को भी शेयर किया है।
Kangana Ranaut visited Kedarnath with Vijayendra Prasad today. Har Har Mahadev! 🚩 #KanganaRanaut#VijayendraPrasadpic.twitter.com/iJ3N6GkMbR
— Kangana Ranaut Daily (@KanganaDaily) May 24, 2023
कंगना रनौत ने ट्विटर पर केदारनाथ दर्शन से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं । उनके साथ विधायक उमेश कुमार और आरआरआर और इमरजेंसी मूवी के राइटर विजयेंद्र प्रसाद भी थे। उमेश कुमार ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप शेयर की है ।
आज बाबा केदारनाथ जी के दर्शन किए ।@KanganaTeampic.twitter.com/jQyr5zat0C
— Umesh Kumar (@Umeshnni) May 24, 2023
केदारनाथ मंदिर की अपनी इस जर्नी के लिए एक्ट्रेस ने ट्रेडीशनल ब्लू ड्रेस का ऑप्शन चुना था । वहीं सर्दी से बचने के लिए उन्होंने पिंक बॉम्बर जैकेट भी कैरी की थी ।
कंगना रनौत अपनी इस जर्नी में भक्ति के रंग में डूबी दिखीं, उन्होंने माथे पर चंदन का लेप भी लगाया हुआ था । तस्वीरों के साथ कंगना ने कैप्शन दिया, वह तीर्थ यात्रा करने के लिए भाग्यशाली है। जहां भगवान शिव की दिव्य शक्ति रहती है।
ये भी पढ़ें-
नीलम गिरी को अंगड़ाई लेता देख अरविंद अकेला कल्लू का डोला मन, 'भूलैल तोहर नथिया' को मिल रहे बंपर व्यूज़
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।