ऐश्वर्या राय बच्चन के 7 हीरो, सबके पास है भर-भरकर दौलत पर सबसे अमीर कौन?
ऐश्वर्या राय बच्चन 52 साल की होने वाली हैं। उनका जन्म 1 नवंबर 1973 को मंगलौर में हुआ था। ऐश्वर्या जहां कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही, वहीं उन्होंने कई सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन भी शेयर की। बर्थडे पर उनके को-स्टार्स की संपत्ति के बारे में बता रहे हैं।

अक्षय कुमार की संपत्ति
ऐश्वर्या राय बच्चन और अक्षय कुमार ने फिल्म खाकी और एक्शन रिप्ले में साथ काम किया था। बात अक्षय की दौलत की करें तो तो 2500 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।
शाहरुख खान की दौलत
ऐश्वर्या राय बच्चन और शाहरुख खान ने जोश, देवदास और मोहब्बतें जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। बता दें कि ऐश्वर्या के को-स्टार्स में सबसे ज्यादा अमीर शाहरुख हैं। उनके पास 12,490 करोड़ की संपत्ति है।
ये भी पढ़ें... अभिषेक बच्चन से पहले ऐश्वर्या राय का इन 6 सेलेब्स पर आया था दिल
कितनी है सलमान खान की संपत्ति
ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान ने फिल्म हम दिल दे चुके सनम और हम तुम्हारे है सनम में साथ काम किया था। खबरों की मानें तो सलमान के पास 2900 करोड़ की संपत्ति है।
ऋतिक रोशन की संपत्ति
ऐश्वर्या राय बच्चन और ऋतिक रोशन ने जोधा अकबर, धूम 2 और गुजारिश जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक 3100 करोड़ के मालिक हैं।
अजय देवगन की प्रॉपर्टी
ऐश्वर्या राय बच्चन और अजय देवगन ने हम दिल दे चुके सनम, रेनकोट, खाकी, हम किसी से कम नहीं जैसी फिल्मों में काम किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजय के पास 427 करोड़ की संपत्ति है।
अभिषेक बच्चन के पास कितनी दौलत
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने ढाई अक्षर प्रेम के, धूम 2, गुरु, कुछ ना कहो, सरकार राज, रावण, उमराव जान जैसी फिल्मों में साथ किया है। बात अभिषेक की संपत्ति की करें तो उनके पास 280 करोड़ की प्रॉपर्टी है।
संजय दत्त की संपत्ति
ऐश्वर्या राय बच्चन और संजय दत्त ने शब्द और हम किसी से कम नहीं में साथ काम किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो संजय के पास 295 करोड़ की संपत्ति है।
ये भी पढ़ें... ऐश्वर्या राय की इकलौती फिल्म, जिसमें पति अभिषेक और Ex-सलमान खान संग किया था काम!
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।