अजय देवगन लगातार फिल्मों में एक्टिव हैं। हालांकि, उनकी कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ढेर भी हुईं। इसी बीच उनकी फिल्म धमाल 4 को लेकर ताजा जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ये ईद 2026 के मौके पर रिलीज होनी थी, लेकिन इसे पोस्टपोन कर दिया है।
अजय देवगन की 2025 में कई फिल्में रिलीज हुई, इनमें से कुछ हिट रही और कुछ फ्लॉप। वैसे, उनकी कई अपकमिंग फिल्में हैं, जिनकी शूटिंग जोरों पर चल रही है। इसी बीच उनकी एक्शन कॉमेडी फिल्म धमाल 4 को लेकर न्यू अपडेट सामने आया है। बता दें कि ये फिल्म ईद 2026 के मौके पर मार्च में रिलीज होनी थी, लेकिन अब इसकी रिलीज को टाल दिया गया है। फिल्म को पोस्टपोन करने की वजह भी सामने आई है। वहीं, धमाल 4 की नई डेट भी रिवील की गई है। आइए, पढ़ते हैं डिटेल में...
इसलिए पोस्टपोन हुई अजय देवगन की फिल्म धमाल 4
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाकर रखा है। फिल्म लगातार कमाई कर रही है। इसी बीच मेकर्स ने फिल्म के सीक्वल धुरंधर 2 की घोषणा करते हुए बताया कि फिल्म मार्च 2026 में रिलीज होगी। इसके अलावा साउथ सुपरस्टार यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म टॉक्सिक भी मार्च 2026 में ही रिलीज हो रही है। इन्हीं दोनों फिल्मों की वजह से अजय ने अपनी फिल्म धमाल 4 की मार्च रिलीज कैंसिल कर दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब धमाल 4 मई 2026 में रिलीज होगी। बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि कई दौर की बातचीत और धुरंधर की सफलता के बाद अजय इस फिल्म के सीक्वल से क्लैश करने का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं। वो और उनकी टीम अब फिल्म को मई 2026 में रिलीज करने की सोच रहे हैं।
ये भी पढ़ें... 2025 में 10 सीक्वल का हुआ बंटाधार, किसी का 5वां तो किसी का आया चौथा पार्ट पर सब फेल
फिल्म धमाल फ्रेंचाइजी के बारे में
आपको बता दें कि डायरेक्टर इंदर कुमार की धमाल फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2007 को रिलीज हुई थी। फिल्म में रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी और संजय दत्त लीड रोल में थे। फिल्म सुपरहिट रही। 17 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 50 करोड़ का कारोबार किया था। 2011 में डबल धमाल आई। फिल्म में संजय दत्त, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, आशीष चौधरी और जावेद जाफरी के साथ कंगना रनोट और मल्लिका शेरावत भी थे। 32 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 70 करोड़ कमाए थे। 2019 में टोटल धमाल आई। इसमें अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, विजय पाटकर, बोमन ईरानी और महेश मांजरेकर थे। 100 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 228.27 करोड़ कमाए थे। अब 2026 में फुल ऑन टोटल धमाल रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें... Dhurandhar अक्षय खन्ना इन 7 अपकमिंग फिल्मों से मचाएंगे तहलका, सब 2026 में होंगी रिलीज
