- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Housefull 5 का धाकड़ कलेक्शन, अक्षय कुमार की फिल्म ने अब तक कमा डाले इतने करोड़
Housefull 5 का धाकड़ कलेक्शन, अक्षय कुमार की फिल्म ने अब तक कमा डाले इतने करोड़
Housefull 5 Day 11 Box Office Collection: अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 हर दिन कमाई में नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। इसी बीच फिल्म के 11वें दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है, जो काफी चौंकाने वाला है।

अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार कमाई कर रही है। फिल्म इंडिया के साथ विदेशों में भी बेहतरीन परफॉर्म कर रही हैं।
6 जून को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 को बॉक्स ऑफिस पर 11 दिन पूरे हो गए है। इसी बीच फिल्म के 11वें दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आया है, जो चौंकाने वाला है।
sacnilk.com की रिपोर्ट्स की मानें तो हाउसफुल 5 ने 11वें दिन यानी अपनी रिलीज के दूसरे सोमवार महज 4 करोड़ का ही कलेक्शन किया। जबकि फिल्म ने पहले सोमवार 13 करोड़ का बिजनेस किया।
sacnilk.com की रिपोर्ट के हिसाब से हाउसफुल 5 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 11 दिन में 158.25 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं, मूवी का इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो ये 190 करोड़ के करीब हो गया है।
डायरेक्टर तरुण मनसुखानी की फिल्म हाउसफुल 5 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने करीब 240 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। विदेशों में फिल्म ने 50.75 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
हाउसफुल 5 मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, जॉनी लीवर और निकितिन धीर आदि हैं।
हाउसफुल 5 के सामने आने वालों दिनों में एक बड़ा चैलेंज आ रहा है और वो है आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर। ये मूवी 20 जून को रिलीज हो रही है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म पहले दिन 12-15 करोड़ तक कमा सकती है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

