'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' के लास्ट एपिसोड में अक्षय कुमार ने अपनी कमाई के बारे में बात की है। उन्हें जितेंद्र को देखकर 100 करोड़ रुपए कमाने के बारे में सोचा था।इसके बाद उनका लालच बढ़ता चला गया। 

Akshay Kumar Great Indian Kapil Show: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' के लास्ट एपिसोड में अक्षय कुमार बतौर गेस्ट हो सकते हैं। ये शो 20 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ था। अक्षय कुमार अक्सर कपिल शर्मा शो में पहुंचते हैं, वो अब इस शो के लिए बेहद कंफर्टेबल हो गए हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी कमाई को लेकर कॉमेडियन के साथ कुछ बातें शेयर की हैं। उन्होंने बताया कि सबसे पहले उन्हें 100 करोड़ रुपए कमाने की ख्याल जितेंद्र और एकता कपूर की प्रॉपर्टी देखकर आया था।

कपिल शर्मा ने फिर पूछा कमाई पर अक्षय कुमार से सवाल

कपिल शर्मा और अक्षय कुमार के बीच कमाई को लेकर अक्सर वार- पलटवार होता रहता है। कॉमेडियन अक्की को कमाई के लिए टोकते हैं तो बदले में एक्टर भी उन्हें इस मु्द्दे पर घेर लेते हैं। लेकिन इस बार 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के फिनाले एपिसोड में कुमार ने अपनी कमाई और लालच का खुलासा कर दिया। दरअसल कपिल शर्मा ने उनसे पूछा- 'एक टाइम ऐसा आता है, जहां हमें लगता है कि अब हमारी रसोई में भरपूर सामान है, किचन सेफ साइड में है। आपको कब लगा कि मैं अक्षय कुमार बन गया हूं। इसके साथ ही उन्होंने अर्चना पूरन सिंह के मजे लेते हुए कहा कि, 'अर्चना जी को 40 साल पूरे हो चुके हैं। हालांकि महज 9 साल ये सेफ साइड में पहुंची हैं। जब हमारा शो ज्वाइन किया।

ये भी पढ़ें- 
Jolly LLB 3 Box Office Day 4: अक्षय और अरशद की मूवी ने लगाया लंबा गोता, इतने में सिमटी कमाई

अक्षय कुमार की 100 करोड़ रुपये की FD

अब तक, अक्षय कुमार के पास जवाब तैयार था, उन्होंने बताया कि वे एक न्यूज देख रहे थे, जिसमें बताया गया था कि जितेंद्र साहब ने 100 करोड़ की फिक्स्ड डिपॉजिट की हुई है। इसके बाद उन्होंने अपने पापा से 100 करोड़ की फिक्स्ड डिपॉजिट का इंट्रेस्ट रेट में कितना पैसा आता होगा?' इसकी डिटेल मांगी। उस समय ब्याज दर 13 फीसदी थी, यानि 100 करोड़ पर 1.3 करोड़ हर महीने खाली ब्याज आता है।

ये भी पढ़ें-
क्या 'बुरी ताकतों' की वजह से परेश रावल ने छोड़ी थी Hera Pheri-3', प्रियदर्शन का बड़ा दावा

अक्षय ने बताया उन्होंने उसी समय तय कर लिया है, कम से कम 100 करोड़ की एफ डी तो करना ही है। इसका बाद अब में 1000 फिर 2 हजार करोड़ की एफडी कराता हूं। ये लालच बढ़ता ही जाता है। बता दें कि हाल ही में जब अक्षय कुमार आप की अदालत में पहुंचे थे, तो रजत शर्मा ने बताया था कि वे अब तक कई सौ करोड़ रुपए का इनकम टैक्स चुका चुके हैं। वे हर समय करोड़ों रुपए की चैरिटी करते हैं।