- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कौन हैं वो दीदीभाई, जिनके फ़्लैट पर रेखा अमिताभ बच्चन से पहली बार मिली थीं?
कौन हैं वो दीदीभाई, जिनके फ़्लैट पर रेखा अमिताभ बच्चन से पहली बार मिली थीं?
अमिताभ बच्चन और रेखा के भले ही कुछ ना हो। लेकिन उनके रिश्ते के बारे में अक्सर बात की जाती है। क्या आप जानते हैं कि रेखा पहली बार अमिताभ बच्चन से एक एक्ट्रेस के फ़्लैट पर मिली थीं, जिन्हें वे प्यार से दीदीभाई बुलाती थीं।

जब रेखा ने मुंबई में खरीदा पहला घर
रेखा और अमिताभ बच्चन की पहली मुलाक़ात का जिक्र एक्ट्रेस की बायोग्राफी 'रेखा : द अनटोल्ड स्टोरी' में किया गया है, जो ऑथर यासेर उस्मान ने लिखी है। रेखा जब पहली बार मुंबई आईं तो जुहू स्थित होटल अजंता के रूम नं. 115 में रही थीं। हालांकि, अपनी कुछ फिल्मों की सफलता के बाद 1972 में उन्होंने मुंबई में अपना फ़्लैट खरीदा और होटल छोड़ वहां शिफ्ट हो गईं।
इसे भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन का वो इंटरव्यू, जिसमें पत्नी जया के सामने रेखा संग रिश्ते पर की थी खुलकर बात
वो एक्ट्रेस, जिसे दीदीभाई बुलाती थीं रेखा
रेखा ने जिस बिल्डिंग में फ़्लैट खरीदा था, उसी में एक्ट्रेस जया भादुड़ी का फ़्लैट भी था, जो आगे चलकर जया बच्चन बनीं। दोनों का करियर लगभग साथ में ही शुरू हुआ था और एक ही बिल्डिंग में रहने की वजह से उनकी दोस्ती भी हो गई थी। दोनों अक्सर मिलती थीं। रेखा प्यार से जया बच्चन को दीदीभाई कहा करती थीं और उनके फ़्लैट पर खूब वक्त बिताया करती थीं।
अमिताभ बच्चन से पहली बार कहां मिली थीं रेखा?
जया बच्चन के फ़्लैट पर ही रेखा अमिताभ बच्चन से पहली बार मिली थीं। उस वक्त बिग बी जया को डेट कर रहे थे। अमिताभ तब करियर में बुरे दौर से गुजर रहे थे। उनकी पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' फ्लॉप हुई और उसके बाद बतौर लीड एक्टर लगभग हर फिल्म से उन्हें निराशा हाथ लगी। ऐसे दौर में उनकी गर्लफ्रेंड जया बच्चन उनके साथ मजबूत पिलर की तरह खड़ी थीं। उस वक्त अमिताभ बच्चन को रेखा के अपोजिट एक फिल्म 'दुनिया का मेला' ऑफर हुई थी। लेकिन बदकिस्मती से इसमें उन्हें संजय खान से रिप्लेस कर दिया गया था।
इसे भी पढ़ें : Amitabh Bachchan-Rekha ने इन 10 फिल्मों में किया काम, 9 में रोमांस करते दिखे
अमिताभ बच्चन-जया भादुड़ी संग रेखा की लॉन्ग ड्राइव
'रेखा : द अनटोल्ड स्टोरी' में महमूद की बायोग्राफी 'महमूद : द मैन ऑफ़ मैनी मूड्स लिखने वाले ऑथर हनीफ जावेरी के हवाले से लिखा है, “अमिताभ और अनवर (महमूद के भाई) अच्छे दोस्त थे। अनवर ने मुझे बताया था कि वे अक्सर अमिताभ और जया को लॉन्ग ड्राइव पर ले जाते थे। दोनों उनके साथ फ्रंट सीट पर बैठते थे, जबकि रेखा बैक सीट पर होती थीं और पूरे सफ़र के दौरान बात करती रहती थीं।” महमूद की बायोग्राफी में भी इसका जिक्र है।
जया बच्चन का कमेंट, जो रेखा को बुरा लगा
जया बच्चन और रेखा दोनों एक-दूसरे की प्रतिद्वंद्वी थीं। जया को रेखा के मुकाबले ज्यादा टैलेंटेड माना जाता था और उनका सम्मान भी ज्यादा था। एक इंटरव्यू में जब जया से रेखा के बारे में कमेंट मांगा गया तो उन्होंने कहा कि वे एक्ट्रेस के तौर पर अपने करियर को गंभीरता से नहीं लेती हैं। कहा जाता है कि यह बात रेखा को बुरी लग गई थी।
जया बच्चन ने रेखा को शादी में नहीं बुलाया
1973 में अमिताभ और जया की फिल्म 'जंजीर' रिलीज हुई और ब्लॉकबस्टर रही। बिग बी रातोंरात एंग्री यंगमैन के रूप में फेमस हो गए। इसी साल 3 जून को उनकी और जया की शादी हुई। लेकिन रेखा को इसमें नहीं बुलाया गया। रेखा ने इसके बाद एक इंटरव्यू में कहा था, "कभी मैं जया को अपनी बहन मानती थी। मुझे लगता था कि वह सच्ची है। क्योंकि वह अक्सर गंभीरता से बात करती थी और मुझे ढेर सारी प्यार भरी सलाह देती थी। लेकिन अब मुझे एहसास हो गया है कि वह भी बाकी लोगों की तरह आम को-स्टार है। वह बस लोगों पर हावी रहना चाहती है। वह भी तब तक, जब तक उसे ठीक लगे।" रेखा ने इसी दौरान आगे कहा था, "इतनी प्यार भरी दोस्ती होने के बावजूद उसने मुझे अपनी शादी में बुलाने की जहमत नहीं उठाई, जबकि हम एक ही बिल्डिंग में रहते हैं।"
रेखा और जया बच्चन सिर्फ एक फिल्म में दिखे साथ
रेखा और जया बच्चन ने पूरे करियर में सिर्फ एक फिल्म में साथ काम किया और वह है 'सिलसिला'। 1981 में रिलीज हुई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और शशि कपूर जैसे कलाकार भी दिखाई दिए थे। यश चोपड़ा निर्देशित यह फिल्म आज भी कल्ट क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती है।