सार
एंटरटेनमेंट डेस्क, asha bhosle tauba tauba performance vicky kaushal bad news song । बॉलीवुड की ऑल टाइम फेवरेट सिंगर आशा भोसले ने तौबा- तौबा गाने पर परफॉरमेंस देकर साल 2024 को और भी खास बना दिया है। महान गायिका ने हाल ही में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी स्टारर बैड न्यूज़ के डांसिंग सॉन्ग तौबा तौबा को अपनी आवाज दी, इसके बाद उन्होंने खड़े-खड़े इसपर डांस मूव्स भी दिखाए। उनके इस शानदार प्रदर्शन से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। करण औजला के हिट ट्रैक के साथ आशा ने अपना सिग्नेचर हुडलई भी जोड़ दिया। उनका ये परफॉरमेंस अब इतिहास में दर्ज हो गया है। औजला ने इस पर रिएक्ट करते हुए गौरवमयी पल बताया है। उन्होंने कहा कि इसे तो वे मरत दमतक नहीं भूलेंगे।
आशा भोसले का वीडियो हो रहा वायरल
moviemaafia इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में आशा भोंसले को अपने कॉन्सर्ट में बैड न्यूज़ गाना तौबा तौबा परफॉर्म करते हुए दिखाया गया है। उन्होंने गाने में अपना फ्लेवर भी डाला और विक्की कौशल के वायरल हुक स्टेप पर परफॉरमेंस देते हुए वे इस ट्रैक पर थिरकीं। उनके प्रदर्शन ने दर्शकों को एक्साइटेड कर दिया और इस दौरान पूरे पांडाल में जोरदार क्लैपिंग सुनाई दी।
पोस्ट में लिखा है, What a surprise!!!!!!!!!! @asha.bhosle जी का गाना और @vickykaushal09 और @karanujla #taubatauba के साथ कदम मिलाना आज इंटरनेट पर सबसे आश्चर्यजनक चीज़ है।"
तौबा-तौबा मेकर के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट
करण औजला ने भी वीडियो पर रिएक्ट करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “@asha.bhosle जी संगीत की लाइव देवी जी, अभी-अभी तौबा-तौबा पेश किया… एक चाइल्ड द्वारा लिखा गया गीत जो एक छोटे से गाँव में पला-बढ़ा है, जिसका कोई बैक ग्राउंड नहीं है और म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट का कोई नॉलेज नहीं। किसी ऐसे शख्स द्वारा बनाई गई धुन पर आशा भोसले को परफॉर्म करते देखना सुखद आश्चर्य है।
ये भी पढ़ें-
बॉलीवुड छोड़ साउथ किया Fateh ! पूरी कमाई लगा दी गरीबों में, अब कहलाता है मसीहा