आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा सुर्खियों में बनी हुई है। रिलीज के साथ फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। डायरेक्टर आदित्य सरपोतदर की फिल्म का पांचवें दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है, जिसमें उछाल देखा जा रहा है।
डायरेक्टर आदित्य सरपोतदर की फिल्म थामा को रिलीज पर दर्शकों के साथ बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म की कमाई में बीच में थोड़ी कमी देखने को मिली थी, हालांकि शनिवार को इसके कलेक्शन अचानक एक बार फिर उछाल देखने को मिला। इतना ही नहीं फिल्म की कमाई का आंकड़ा देखकर ये भी कहा जा रहा है कि ये जल्दी ही 100 करोड़ में एंट्री में ले लेगी। sacnilk.com की मानें तो फिल्म ने पांचवें दिन 13 करोड़ का तगड़ा बिजनेस किया।
फिल्म थामा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रश्मिका मंदाना- आयुष्मान खुराना की फिल्म थामा दिवाली के मौके पर 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हिंदी के साथ तेलुगु में रिलीज हुए इस फिल्म ने पहले पहले दिन 24 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म ने दूसरे दिन 18.6 करोड़ का कारोबार किया। तीसरे दिन इसकी कमाई 13 करोड़ रही। चौथे दिन इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट देखे को मिली। मूवी ने 10 करोड़ कमाए थे। वहीं, शनिवार को यानी पांचवें दिन मूवी की कमाई में एक बार फिर उछाल देखने को मिला। फिल्म ने 13 करोड़ का बिजनेस किया। थामा ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 78.60 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म जल्दी ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो थामा ने दुनियाभर में 90 करोड़ की कमाई कर ली है। इसमें ओवरसीज कलेक्शन 11.30 करोड़ हैं।
ये भी पढ़ें... आयुष्मान या रश्मिका, Thamma के 8 स्टार्स में कौन ज्यादा अमीर, जानें एक-एक की दौलत
फिल्म थामा के बारे में
आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित फिल्म थामा एक पत्रकार की कहानी है, जो एक रहस्यमयी महिला से मिलने के बाद बेताल नाम के एक पिशाच में बदल जाता है। इसके बाद वो इंसानियत को एक दुष्ट से बचाने की कोशिश करता है। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान और अमर कौशिक हैं। ये मैडॉक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। इसके पहले आई सभी चारों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला था। इन सबमें स्त्री 2 ने सबसे ज्यादा कमाई की थी। मूवी ने 800 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। बता दें कि थामा में परेश रावल, फैजल मलिक, गीता अग्रवाल शर्मा और एलेक्स ओनेल हैं। इसमें वरुण धवन, नोरा फतेही, मलाइका अरोड़ा, सत्यराज और अभिषेक बनर्जी कैमियो रोल में हैं।
ये भी पढ़ें... क्राइम थ्रिलर के हैं शौकीन तो देखें नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ये 7 मूवी, इन OTT पर है मौजूद
