एक्टर भुवन बाम ने करोड़ों की मर्सिडीज जी-वैगन खरीदी है। वो करण जौहर की फिल्म 'कुकू की कुंडली' से डेब्यू करेंगे और निखिल आडवाणी के शो 'द रेवोल्यूशनरीज' पर भी काम कर रहे हैं।

एक्टर भुवन बाम ने हाल ही में अपनी पहली लग्जरी कार खरीदी है। उन्होंने ब्लू कलर की SUV खरीदी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। शुरुआती दिनों में हल्के-फुल्के स्केच ऑनलाइन बनाने से लेकर अब दुनिया की सबसे शानदार एसयूवी में से एक के मालिक बनने तक, भुवन का सफर अपनी मेहनत से मिली सफलता की ताकत को दर्शाता है।

कितने की है भुवन बाम की लग्जरी कार?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भुवन ने अपने लिए एक मर्सिडीज-बेंज जी-वैगन कार खरीदी है, और उन्होंने पिछले कुछ दिनों से इसे चलाना शुरू कर दिया है। भुवन की इस कार की कीमत 4.5 करोड़ रुपए है। इसकी कीमत सुनकर फैंस तरह-तरह से रिएक्ट करने लेगे। लोगों का कहना है कि जितने में उन्होंने कार खरीदी है, उतने में समंदर किनारे एक लग्जरी फ्लैट आ जाए।

ये भी पढ़ें..

Katrina Kaif की ऐसी तस्वीरें देख भड़क गईं Sonakshi Sinha, जमकर सुनाई खरीखोटी

ऐश्वर्या रॉय का है इन 6 सेलेब्स से छत्तीस का आंकड़ा, एक-दूसरे की शक्ल से भी करते हैं नफरत

करण जौहर की फिल्म में नजर आएंगे भुवन बाम

भुवन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि वो फिल्म 'कुकू की कुंडली' से बड़े पर्दे पर डेब्यू करेंगे, जिसका निर्देशन 'गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल' और 'मिस्टर एंड मिसेज माही' फेम शरण शर्मा कर रहे हैं। वहीं कहा जा रहा है कि इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में वामिका गब्बी होंगी। हालांकि, मेकर्स ने इस खबर को ऑफिशियल नहीं किया है। इसके अलावा भुवन, निखिल आडवाणी के निर्देशन में बन रहे शो 'द रेवोल्यूशनरीज' पर भी काम कर रहे हैं।

कौन हैं भुवन बाम?

भुवन बाम एक भारतीय कॉमेडियन, एक्टर, यूट्यूबर और सिंगर हैं, जो अपने कॉमेडी चैनल BB Ki Vines के लिए जाने जाते हैं । वो 2018 में 10 मिलियन सब्सक्राइबर पार करने वाले पहले भारतीय यूट्यूबर बने थे। भुवन यूट्यूब के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट, लाइव शोज, वेब सीरीज और म्यूजिक एल्बम के जरिए तगड़ी कमाई करते हैं। टेक इन्फॉर्मर की रैंकिंग के अनुसार भुवन बाम की नेटवर्थ 122 करोड़ रुपए है ।