- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 2025 में साउथ में विलेन बन छाए ये 6 बॉलीवुड हीरो, एक तो 2 फिल्मों में दिखाया खौफ
2025 में साउथ में विलेन बन छाए ये 6 बॉलीवुड हीरो, एक तो 2 फिल्मों में दिखाया खौफ
2025 में हिंदी फिल्मों में कई एक्टर्स ने विलेन बनकर अपनी छाप छोड़ी। लेकिन कुछ ऐसे बॉलीवुड एक्टर ऐसे भी हैं, जिन्होंने साउथ इंडियन फिल्मों में विलेन के तौर पर काम किया। जानिए इस साल साउथ की फिल्मों में विलेन बनने वाले बॉलीवुड एक्टर्स के बारे में.…

1. बॉबी देओल
बॉबी देओल को दो फिल्मों में बतौर विलेन देखा गया। इनमें से एक है नंदमुरी बालकृष्ण स्टारर 'डाकू महाराज' और दूसरी है पवन कल्याण स्टारर 'हरि हर वीरा मल्लू'। दोनों तेलुगु फ़िल्में हैं। खास बात यह है कि दोनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर क्रमशः फ्लॉप और डिजास्टर साबित हुईं। लेकिन बॉबी की एक्टिंग की ख़ूब तारीफ़ की गई।
2. इमरान हाशमी
इमरान हाशमी ने 2025 में साउथ इंडियन फिल्मों में कदम रखा। उन्हें पवन कल्याण स्टारर 'दे कॉल हिम OG' में बतौर विलेन देखा गया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। इमरान ने अपने किरदार से लोगों का खूब दिल जीता।
यह भी पढ़ें : वर्ल्डवाइड 10 सबसे कमाऊ बॉलीवुड फ़िल्में, सनी देओल की इकलौती फिल्म 'गदर 2' झटके में OUT
3.अली फजल
अली फजल ने कमल हासन स्टारर 'ठग लाइफ' से तमिल फिल्मों में कदम रखा। उन्होंने निगेटिव किरदार निभाया था, जिसे पसंद भी किया गया। लेकिन बदकिस्मती से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई।
4. सोहेल खान
सोहेल खान ने 2025 में फिल्म 'अर्जुन सन ऑफ़ वैजयंती' से तेलुगु फिल्मों में डेब्यू किया। नंदमुरी कल्याण राम स्टारर इस फिल्म में वे विलेन के रोल में दिखाई दिए। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। सोहेल के किरदार को भी खास पसंद नहीं किया गया।
5. आमिर खान
2025 में रजनीकांत स्टारर 'कुली' से आमिर खान ने निगेटिव किरदार निभाया। हालांकि, यह सिर्फ उनका कैमियो था। उनके रोल को खास पसंद भी नहीं किया गया। यहां तक कि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।
यह भी पढ़ें : Aamir Khan की 6 अपकमिंग फ़िल्में, दो 2026, एक 2027 तो बाकी उसके बाद होंगी रिलीज
6. महेश मांजरेकर
महेश मांजरेकर बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्ममेकर और विलेन के रोल के लिए मशहूर एक्टर हैं। उन्होंने 2025 में तीन साउथ इंडियन फिल्मों कमल हासन स्टारर तमिल फिल्म 'ठग लाइफ', रजनीकांत स्टारर तमिल फिल्म 'कुली' और दर्शन थूगुदीप स्टारर 'द डेविल' में काम किया और तीनों में उनका निगेटिव किरदार था। हालांकि, 'कुली' में उनका महज कैमियो था। इनमें 'ठग्स ऑफ़ लाइफ' डिजास्टर, 'कुली' फ्लॉप और 'द डेविल' हिट रही।