सार
ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुकी शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की प्रेस कॉन्फ्रेंस हाल ही में मुंबई में हुई। इसमें गुनीत मोंगा और डायरेक्टर कार्तिकी गोंसाल्विस के अलावा फिल्म के रियल स्टार बोम्मन और बेल्ली भी मौजूद रहे।
मुंबई। ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की प्रेस कॉन्फ्रेंस हाल ही में मुंबई में हुई। इसमें गुनीत मोंगा और डायरेक्टर कार्तिकी गोंसाल्विस के अलावा बोम्मन और बेल्ली भी मौजूद थे। बोम्मन और बेल्ली ने ऑस्कर की ट्रॉफी हाथ में लेकर मुस्कुराते हुए पोज दिए। जैसे ही दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड उनके हाथ में आया, दोनों खिलखिलाकर हंस पड़े।
बता दें कि 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की कहानी तमिलनाडु के रहने वाले बोम्मन और बेल्ली की रियल लाइफ पर बेस्ड है। दोनों हाथियों के साथ रहते हैं और उनकी देखभाल करते हैं। ये दोनों ही इस डॉक्यूमेंट्री के रियल स्टार हैं। बता दें कि डायरेक्टर कार्तिकी गोंसाल्विस ने हाल ही में बोम्मन और बेल्ली से मुलाकात कर उन्हें वो ऑस्कर ट्रॉफी सौंपी।
हाथ में ट्रॉफी लिए वायरल हुई तस्वीर :
कार्तिकी गोंसाल्विस ने बोम्मन और बेल्ली की हाथ में ऑस्कर की फोटो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। लोगों का कहना है कि इस अवॉर्ड के असली हकदार बोम्मन और बेल्ली हैं। इस फोटो पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने कमेंट किए हैं। म्यूजिक कम्पोजर विशाल ददलानी ने कहा- 'ये ऑस्कर की सबसे पसंदीदा तस्वीर है। वहीं एक और यूजर ने लिखा- हम लोग कब से इस बात का इंतजार कर रहे थे कि बोम्मन और बेल्ली के हाथों में ऑस्कर की ट्रॉफी देखने को मिले।
अब तक 84 हाथियों की देखभाल कर चुके बोम्मन-बेल्ली :
54 साल के बोम्मन का कहना है कि मैं ऑस्कर के बारे में ज्यादा तो नहीं जानता, लेकिन इतना मालूम है कि ये काफी अहम है। हर तरफ से हमें बधाइयां मिल रही हैं। इससे हमारे देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन हुआ है। बोमन का कहना है कि वे अब तक 84 हाथियों की देखभाल कर चुके हैं।
क्या है 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की कहानी?
कार्तिकी गोंजाल्विस (Kartiki Gonsalves) की शॉर्ट फीचर डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' 8 दिसंबर, 2022 को रिलीज हुई थी। ये फिल्म हाथी के दो बेसहारा बच्चों रघु और अम्मू के साथ ही उन्हें पालने वाले दंपत्ति बेल्ली और बोम्मन की रियल लाइफ स्टोरी है। इसमें हाथी के बच्चों और इंसान के बीच अटूट प्यार को दिखाया गया है।
ये भी देखें :