- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कितने पढ़े-लिखे हैं 'दे दे प्यार दे 2' के 6 स्टार्स, जानें पूरी स्टारकास्ट की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
कितने पढ़े-लिखे हैं 'दे दे प्यार दे 2' के 6 स्टार्स, जानें पूरी स्टारकास्ट की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
अजय देवगन की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ कई सेलेब्स लीड रोल में नजर आएंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस फिल्म के स्टार्स की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में..

रकुल प्रीत सिंह
फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' में रकुल प्रीत सिंह अहम रोल में नजर आ रही हैं। रकुल ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के आर्मी पब्लिक स्कूल से की है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मैथ्स में ऑनर्स की डिग्री हासिल की है।
अजय देवगन
फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' में अजय देवगन लीड एक्टर का रोल प्ले कर रहे हैं। अजय देवगन ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के सिल्वर बीच हाई स्कूल से पूरी की और फिर मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन किया।
गौतमी कपूर
गौतमी कपूर फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' में आर माधवन की पत्नी के रोल में दिखाई दे रही हैं। गौतमी कपूर ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के क्वीन मैरी स्कूल से और कॉलेज की पढ़ाई मुंबई के रुइया कॉलेज से की है।
आर माधवन
आर. माधवन ने जमशेदपुर के डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीएससी की डिग्री हासिल ली और फिर उन्होंने पब्लिक स्पीकिंग में मास्टर्स डिग्री भी प्राप्त की।
मीजान जाफरी
मीजान जाफरी ने स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद पेंसिल्वेनिया के फ्रैंकलिन एंड मार्शल कॉलेज से बिजनेस की पढ़ाई की और फिर उन्होंने न्यूयॉर्क स्कूल ऑफ विज़ुअल आर्ट्स से फिल्म डायरेक्शन और एडिटिंग का कोर्स किया है।
जावेद जाफरी
जावेद जाफरी फिल्म में अहम रोल में नजर आ रहे हैं। उन्होंने स्कूली शिक्षा पूरी की है। हालांकि, उनके ग्रैजुएशन को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है।