- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Dhadak 2 की स्टारकास्ट में कौन है ज्यादा पढ़ा लिखा, जानें सबकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
Dhadak 2 की स्टारकास्ट में कौन है ज्यादा पढ़ा लिखा, जानें सबकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
Dhadak 2 Starcast Educational Qualification: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' की स्टारकास्ट काफी पढ़ी लिखी है। ऐसे में आइए उनके बारे में जानते हैं।

कितने पढ़े लिखे हैं 'धड़क 2' के स्टार्स
फिल्म 'धड़क 2' साल 2018 की फिल्म धड़क का सीक्वल है। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ तृप्ति डिमरी लीड रोल में है। ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले आइए जानते हैं सेलेब्स का एजुकेशनल क्वालिफिकेशन..
सिद्धांत चतुर्वेदी
सिद्धांत चतुर्वेदी ने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से पढ़ाई की है। वे चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बनना चाहते थे, लेकिन बाद में उन्होंने उसे छोड़कर एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला किया।
तृप्ति डिमरी
तृप्ति डिमरी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री अरबिंदो कॉलेज से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है और इसके बाद, उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे से एक्टिंग का कोर्स किया।
दीक्षा जोशी
दीक्षा जोशी ने स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद सेंट जेवियर्स कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग करने का फैसला किया।
सौरभ सचदेवा
सौरभ सचदेवा, एक पॉपुलर इंडियन एक्टर हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने बैरी जॉन के इमागो एक्टिंग स्कूल (अब बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो) से एक्टिंग की और फिर एक्टिंग कोच के रूप में काम किया।
विपिन शर्मा
विपिन शर्मा ने बचपन में ही एक्टर बनने का फैसला कर लिया था। इस वजह से उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और कैनेडियन फिल्म सेंटर से पढ़ाई की है।
कब रिलीज होगी धड़क 2
फिल्म धड़क 2 में तृप्ति डिमरी, सिद्धांत चतुर्वेदी, सौरभ सचदेव, मंजिरी पुपाला, विपिन शर्मा, दिशांक अरोड़ा जैसे सेलेब्स लीड रोल में नजर आएंगे। पहले इस फिल्म को पिछले साल 22 नवंबर को रिलीज करना था, लेकिन किसी वजह से यह टाल दिया गया था। ऐसे में अब यह फिल्म 1 अगस्त को रिलीज होगी।
धड़क 2' का होगा इससे क्लैश
आपको बता दें धड़क 2 का क्लैश अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' से होने वाला है। ऐसे में कई रिपोर्ट्स का कहना है कि 'धड़क 2', 'सन ऑफ सरदार 2' के कंपैरिजन में स्लो बॉक्स ऑफिस ओपनिंग करेगी।