- Home
- Entertainment
- Bollywood
- वो 4 फिल्में, जिसमें धर्मेंद्र संग सनी-बॉबी देओल आए नजर, ऐसा रहा बॉक्स ऑफिस हाल
वो 4 फिल्में, जिसमें धर्मेंद्र संग सनी-बॉबी देओल आए नजर, ऐसा रहा बॉक्स ऑफिस हाल
बीमार धर्मेंद्र का घर पर इलाज चल रहा है और बताया जा रहा है कि वे रिकवर कर रहे हैं। पूरा परिवार उनके साथ है और फैन्स उनके प्रार्थना कर रहे हैं। इसी बीच आपको उन फिल्मों के बारे में बता रहे जिसमें धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल ने साथ में काम किया।

धर्मेंद्र-सनी और बॉबी देओल की फिल्में
आपको बता दें कि धर्मेंद्र ने अपने दोनों बेटों सनी और बॉबी देओल के साथ भी स्क्रीन शेयर की है। तीनों ने करीब 4 फिल्मों में साथ काम किया। आइए, जानते हैं कैसा रहा इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हाल…
फिल्म अपने
धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल एक साथ पहली बार फिल्म अपने में नजर आए थे। अपने अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित 2007 में आई स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। इसमें कैटरीना कैफ और शिल्पा शेट्टी के साथ किरण खेर, जावेद शेख, विक्टर बनर्जी और जॉनी ब्राउन भी थे। 20 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 69.28 करोड़ कमाए थे। ये हिट रही थी।
ये भी पढ़ें... 58 साल की है धर्मेंद्र की तीसरी बहू, एक्टिंग छोड़ ऐसे कर रही मोटी कमाई
फिल्म अपने 2
बताया जा रहा है कि 2007 में आई डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म अपने का सीक्वल अपने 2 भी बनने जा रहा है। इस फिल्म में धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल के साथ करन देओल भी नजर आएंगे। फिलहाल प्रोजेक्ट होल्ड पर है।
फिल्म यमला पगला दीवाना
2011 में आई फिल्म यलमा पगला दीवाना में धर्मेंद्र के साथ सनी और बॉबी देओल भी नजर आए। डायरेक्टर समीर कार्णिक की ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म थी। फिल्म का टाइटल 1975 में आई फिल्म प्रतिज्ञा के गाने मैं जट यमला पगला दीवाना.. से प्रेरित है, जिसमें धर्मेंद्र लीड रोल में थे। 13 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 88 करोड़ कमाए थे। ये हिट रही थी।
फिल्म यमला पगला दीवाना 2
फिल्म यमला पगला दीवाना का सीक्वल फिल्म यमला पगला दीवाना 2 2013 में आया। इसमें धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल, क्रिस्टीना अखीवा और नेहा शर्मा लीड रोल में थे। संगीत सिवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म का बजट 46 करोड़ था और इसने 36 करोड़ कमाए थे। मूवी फ्लॉप रही थी।
फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से
फिल्म यमला पगला दीवाना का तीसरा पार्ट फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से 2018 में आया था। नवनीत सिंह द्वारा निर्देशित एक्शन कॉमेडी फिल्म में धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, बिन्नू ढिल्लों, मोहन कपूर और असरानी लीड रोल में थे। 36 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 15 करोड़ का कलेक्शन किया था। ये महाडिजास्टर रही थी।
धर्मेंद्र की अपकमिंग फिल्म
89 साल के धर्मेंद्र अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म इक्कीस है, जो 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इसमें अगस्त्य नंदा लीड रोल कर रहे हैं। ये वॉर ड्रामा फिल्म है।
ये भी पढ़ें... धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की पहली फिल्म कौन सी, दोनों ने कितनी मूवीज में किया साथ काम?