- Home
- Entertainment
- Bollywood
- धर्मेन्द्र इन 3 अपकमिंग फिल्मों से BO पर मचाएंगे धमाल, एक तो इसी साल होगी रिलीज
धर्मेन्द्र इन 3 अपकमिंग फिल्मों से BO पर मचाएंगे धमाल, एक तो इसी साल होगी रिलीज
Dharmendra Upcomming Films: बॉलीवुड के हीमैन यानी धर्मेन्द्र इस समय वेंटिलेटर पर हैं। उन्हें आखिरी बार 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था। वहीं वो आने वाले समय में कई अपकमिंग फिल्मों में दिखाई देंगे। ऐसे में आइए देखते हैं पूरी लिस्ट..

धर्मेन्द्र हुए हॉस्पिटल में एडमिट
दिग्गज बॉलीवुड एक्टर धर्मेन्द्र की हालत नाजुक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस समय उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है। ऐसे में फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
धर्मेन्द्र की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट
धर्मेन्द्र ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। उन्हें आखिरी बार साल 2024 में आई शाहिद कपूर की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था। ऐसे में आइए जानते हैं कि धर्मेन्द्र और किन अपकमिंग फिल्मों में दिखाई देंगे।
इक्कीस
'इक्कीस' एक वॉर ड्रामा फिल्म है, जिसे श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में अगस्त्य नंदा के साथ-साथ धर्मेंद्र भी अहम रोल में दिखाई देंगे। यह फिल्म 25 दिसंबर, 2025 को रिलीज होने वाली है।
अपने 2
'अपने' का सीक्वल, जिसमें धर्मेंद्र अपने बेटों सनी और बॉबी देओल के साथ फिर से काम करेंगे। यह फिल्म 2025 में रिलीज होने वाली थी।
मैंने प्यार किया फिर से
मीडिया रिपोर्ट्स के साथ 'मैंने प्यार किया फिर से' में धर्मेंद्र, अरबाज खान के साथ फिर से काम करते दिखाई देंगे। हालांकि, इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि यह फिल्म कब रिलीज होगी।