Dhoom 4 Big Update. यशराज फिल्म्स की मोस्ट अवेटेड मूवी धूम 4 को लेकर धांसू अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की स्टारकास्ट चेंज कर दी गई है। इसमें अब शाहरुख खान और अक्षय कुमार की एंट्री हुई है। पढ़ें डिटेल...

एंटरटेनमेंट डेस्क. यश राज फिल्म्स (Yash Raj Films) की फ्रेंचाइजी धूम (Dhoom) के चौथे पार्ट का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच धूम 4 को लेकर एक धमाका करने वाला अपडेट सामने आया है। बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट की मानें तो मोस्ट अवेटेड फिल्म धूम 4 (Dhoom 4) की स्टारकास्ट चेंज हो गई है। फिल्म के तीनों पार्ट में नजर आए अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा को आउट कर दिया गया है और इनकी जगह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की एंट्री हुई है।

क्या होगा SRK-अक्षय कुमार की धूम 4 में रोल

रिपोर्ट्स की मानें तो धूम 4 में अक्षय कुमार पुलिस अफसर का रोल प्ले करेंगे वहीं, शाहरुख खान का किरदार ग्रे शेड का होगा। कंटेंट स्पेशलिस्ट नितेश नवीन ने एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने फिल्म धूम 4 से जुड़ी डिटेल शेयर की है। ट्वीट में नितेश ने बताया कि आदित्य चोपड़ा की फिल्म धूम 4 में अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा का किरदार अब चेंज कर दिया गया है। इसमें अब विलेन के रोल में शाहरुख खान नजर आएंगे, वहीं अक्षय कुमार पुलिसवाले का रोल प्ले करेंगे। इतना ही नहीं फिल्म में नयनतारा और कैटरीना कैफ भी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय की तरह मूवी में कैटरीना पुलिस अफसर का रोल प्ले करेंगी। नयनतारा की जोड़ी शाहरुख के साथ होगी। 2023 में आई फिल्म जवान में भी दोनों की जोड़ी खूब पसंद किया गया था। वहीं, फिल्म में उदय चोपड़ा की जगह राजकुमार राव कॉमिक रोल में नजर आएंगे।

Scroll to load tweet…

धूम 4 की डिटेल

कंटेंट स्पेशलिस्ट नितेश नवीन ने ट्वीट में यह भी बताया है कि धूम 4 की कहानी आदित्य चोपड़ा और सिद्धार्थ आनंद ने मिलकर लिखी हैं। इस मूवी को सिद्धार्थ ही डायरेक्ट करेंगे। इस खबर को सुनते ही फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। हालांकि, यशराज फिल्म्स की तरफ से धूम 4 को लेकर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।

धूम फ्रेंचाइजी के बारे में

बता दें कि धूम फ्रेंचाइजी की पहली मूवी 2004 में आई थी। फिल्म को 11 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने 72 करोड़ का कलेक्शन किया था। 2006 में आई धूम 2 को 42 करोड़ के बजट में तैयार किया था और इसने 151 करोड़ का बिजनेस किया था। 2011 में आई फिल्म धूम 3 का बजट 100 करोड़ था और इसने 556.74 करोड़ का कारोबार किया था।

ये भी पढ़ें...

वो जया बच्चन की बहू है!जिसका हाथ पकड़ शख्स ने खोली थी अपनी पैंट की जिप

कौन है वो बॉलीवुड विलेन, जिसने महज 5000 से बना ली करोड़ों की संपत्ति