- Home
- Entertainment
- Bollywood
- फ्लॉप पर फ्लॉप देने वाले संजय दत्त की धुरंधर ने चमकाई किस्मत, बनी सबसे दूसरी कमाऊ फिल्म
फ्लॉप पर फ्लॉप देने वाले संजय दत्त की धुरंधर ने चमकाई किस्मत, बनी सबसे दूसरी कमाऊ फिल्म
फिल्म धुरंधर संजय दत्त के लिए लकी साबित हुई। बता दें कि संजय फ्लॉप पर फ्लॉप देने के बाद काफी समय से एक हिट की तलाश में थे और आखिरकार धुरंधर ने किस्मत चमका दी। आइए, जानते हैं उनकी इंडिया में सबसे ज्यादा नेट कलेक्शन करने वाली फिल्मों के बारे में…

फिल्म केजीएफ 2
संजय दत्त के फिल्मी करियर की सबसे कमाऊ फिल्म केजीएफ 2 है। 2022 में आई इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नेट 435.33 करोड़ का बिजनेस किया था।
फिल्म धुरंधर
संजय दत्त की हालिया रिलीज फिल्म धुरंधर उनके करियर की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। इस मूवी में देश में नेट 152.75 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
ये भी पढ़ें... Dhurandhar अक्षय खन्ना इन 7 अपकमिंग फिल्मों से मचाएंगे तहलका, सब 2026 में होंगी रिलीज
फिल्म अग्निपथ
2012 में आई संजय दत्त की फिल्म अग्निपथ उनके करियर की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म है। मूवी ने इंडिया में नेट 118.2 करोड़ का कलेक्शन किया था।
फिल्म कलंक
संजय दत्त की 2019 में आई फिल्म कलंक ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नेट 84.6 करोड़ का बिजनेस किया था। ये उनके करियर की चौथी सबसे कमाऊ फिल्म है।
फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई
संजय दत्त की फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई 2006 में आई थी। इस मूवी ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नेट 76.65 करोड़ का कारोबार किया था।
फिल्म सम्राट पृथ्वीराज
2022 में आई संजय दत्त की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज ने बॉक्स ऑफिस पर नेट 68.14 करोड़ का कलेक्शन किया था।
फिल्म बागी 4
संजय दत्त की फिल्म बागी 4 इसी साल यानी 2025 में रिलीज हुई थी। इस मूवी ने इंडिया में नेट 53.38 करोड़ की कमाई की थी।
फिल्म डबल धमाल
2011 में आई संजय दत्त की फिल्म डबल धमाल ने देश में नेट 44.1 करोड़ का कारोबार किया था। ये संजय की 8वीं सबसे
फ्लॉप पर फ्लॉप दे रहे थे संजय दत्त
आपको बता दें कि संजय दत्ता फ्लॉप पर फ्लॉप दे रहे हैं। उनकी केजीएफ 2 के बाद से आई ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रही। इनमें सम्राट पृथ्वीराज, शमसेरा, गुड़चढ़ी, डबल आईस्मार्ट, द भूतनी, हाउसफुल 5, बागी 4 जैसी फिल्में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें... रिजेक्ट फिल्मों में काम कर स्टार बने रणवीर सिंह, डेब्यू मूवी के लिए भी नहीं थे पहली पसंद