- Home
- Entertianment
- Bollywood
- FERROUS के डायरेक्टर शौर्य सिंह को लेकर एक्टर दिआंश शर्मा ने कह दी बड़ी बात, Exclusive Story
FERROUS के डायरेक्टर शौर्य सिंह को लेकर एक्टर दिआंश शर्मा ने कह दी बड़ी बात, Exclusive Story
वर्ष, 2022 में उल्लू ऑरिजनल पर एक फिल्म आई थी-फेरस 'ferrous' जो काफी पसंद की गई थी। इसका एडिटेड वर्जन अब जियोसिनेमा पर भी स्ट्रीमिंग किया गया है। इस फिल्म के अभिनेता दिआंश शर्मा ने Asianetnews हिंदी से कुछ दिलचस्प किस्से शेयर किए हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
मुंबई. वर्ष, 2022 में उल्लू ऑरिजनल(ULLU Originals) पर एक फिल्म आई थी-फेरस 'ferrous' जो काफी पसंद की गई थी। इसका एडिटेड वर्जन अब जियोसिनेमा(JioCinema) पर भी स्ट्रीमिंग किया गया है। इस फिल्म में टर्निंग पॉइंट लाने वाले अभिनेता दिआंश शर्मा ने Asianetnews हिंदी से कुछ दिलचस्प किस्से शेयर किए हैं। देआंश ने इस फिल्म का हिस्सा बनाने के लिए निर्देशक शौर्य सिंह की तारीफ की है।
क्राइम पेट्रोल से लेकर कई सीरियल-फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले दिआंश शर्मा कहते हैं कि फेरस का हर सीन रोमांच पैदा करता है। एक सामान्य-सी दिखने वाली स्टोरी को दिलचस्प फिल्म बनाने के लिए मैं निश्चय ही निर्देशक शौर्य सिंह का शुक्रिया कहूंगा।
दिआंश शर्मा ने कहा कि जब मुझे इस फिल्म का ऑफर मिला था, तब सच कहूं, तो लगा ही नहीं था कि फिल्म इतनी रोमांचक बनेगी। यह डायरेक्टर का ही स्किल्ड है कि उन्होंने मेरे अंदर के कलाकार को बाहर निकाला।
दिआंश बताते हैं कि फेरस एक क्राइम, ड्रामा और थ्रिलर फिल्म है। इसमें अनुभवी अभिनेता विजय राज क्रूर कॉन्ट्रैक्ट किलर की भूमिका में हैं। जाकिर हुसैन सत्ता के भूखे राजनेता की भूमिका निभा रहे हैं। बिक्रमजीत कंवरपाल एक भ्रष्ट पुलिस इंस्पेक्टर, पंकज झा एक बेईमान अधिकारी और मैं अजय के रूप में एक आवारा लड़का बना हूं।
दियांश कहते हैं कि विजय राज, जाकिर हुसैन, पंकज झा, गोपाल के सिंह और बिक्रमजीत कंवरपाल जैसे बारीक अभिनेताओं के साथ काम करना वाकई मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। ये अभिनेता जितनी सहजता से अभिनय करते हैं, उससे मैंने बहुत कुछ सीखा।
देआंश कहते हैं कि दैनिक जागरण फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान पंकज झा भैया ने जब मुझसे कहा कि तुमने ईमानदारी से अपने किरदार को निभाया है, मुझे बहुत अच्छा लगा। फिल्म की कहानी में नेता बने जाकिर हुसैन एक शव को ठिकाने लगाने कॉन्ट्रेक्ट किलर विजय राज को हायर करते हैं। लेकिन कहानी में टर्निंग पॉइंट तब आता है, जब अजय बने दियांश उस कार को चोरी कर लेते हैं, जिसमें लाश थी।
दिआंश शर्मा फिल्म की शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हैं। सीन के हिसाब से हमें क्लीनर यानी विजय राज की गाड़ी छीनकर भागना था। जिस वैन में कैमरा लगा था, वो संयोग से काफी आगे निकल गई। इस बीच हमें पुलिस वालों ने पकड़ लिया। शूटिंग के दौरान नॉइज़ न आए, इसलिए मोबाइल साथ में नहीं रखते। चूंकि वो एक पासिंग शॉट था, इसलिए माइक भी नहीं थे। हमने पुलिस को समझाया कि शूटिंग कर रहे हैं, लेकिन वो नहीं माने। क्योंकि हम पास लाइसेंस-पर्स सब रखकर आए थे। उस समय हमारा चेहरा भी इतना जाना-पहचाना नहीं था कि कोई पहचान पाए। हालांकि कुछ देर बाद प्रॉडक्शन वाले हमें ढूंढ़ते हुए पहुंचे, तब जाकर पुलिस ने छोड़ा।
देआंश फिल्म और टीवी का उभरता हुआ नाम हैं। वे स्टार प्लस के सीरियल साईबाबा सीरियल में यंग साईबाबा के किरदार में दिखे थे। स्टार प्लस के ही काली एक अग्निपरीक्षा में आशुतोष राणा के साथ नजर आए थे। कलर चैनल के वीर शिवाजी में यंग तानाजी का किरदार निभाया था। इसके अलावा क्राइम पेट्रोल और फीयर फाइल्स में भी लीड कैरेक्टर में दिखे।
यह भी पढ़ें-क्या ताजमहल की मालिकन हैं दीया कुमारी, जानें कौन हैं ये मोहतरमा