- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 7 PHOTOS: भरी महफिल में तब्बू ने किया अजय देवगन को KISS, देखने लायक था काजोल के पति का चेहरा
7 PHOTOS: भरी महफिल में तब्बू ने किया अजय देवगन को KISS, देखने लायक था काजोल के पति का चेहरा
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी ने कई हिट फिल्में दी है। दोनों दोबारा फिल्म भोला में साथ नजर आएंगे। मुंबई में हुए फिल्म के टीजर लॉन्च इवेंट में तब्बू, अजय के साथ रोमांटिक नजर आई।
टीजर लॉन्च इवेंट में अजय देवगन और तब्बू एक-दूसरे के साथ मस्ती के मूड में नजर आए। मजाक-मजाक में तब्बू ने अजय को किस तक कर डाला।
आपको बता दें कि रील के साथ रियल लाइफ में भी अजय देवगन और तब्बू के बीच गहरी दोस्ती है। हाल ही में आई दोनों की फिल्म दृश्यम 2 ने भी खूब धमाल मचाया था।
आपको बता दें कि अजय देवगन, तब्बू को अपने लिए लकी मानते है और यहीं वजह है कि वह अपनी फिल्मों में उन्हें जरूर लेते हैं।
भोला के टीजर लॉन्च इवेंट में अजय देवगन काला कुर्ता, जीन्स और ऊपर से गमछा डाले नजर आए तो तब्बू ने टॉप और स्कर्ट में नजर आई।
फिल्म के टीजर लॉन्च इवेंट में भोला की स्टारकास्ट भी खासतौर पर मौजूद थी। इस मौके पर संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, विनित कुमार भी मौजूद थे।
भोला को गुलशन कुमार टी सीरीज, रिलायंस एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। खबरों की मानें फिल्म में साउथ एक्ट्रेस आमला पॉल और अभिषेक बच्चन का कैमियो है।
ये भी पढ़ें..
अजय देवगन की फिल्म Bholaa के टीजर ने रिलीज होते ही मचाया बवाल, देखने वालों को खड़े हुए रोंगटे
क्या 5 साल बाद वापसी कर रहे शाहरुख खान घबराए, Pathaan की रिलीज से पहले हर दिन कर रहे 1 काम
8 PHOTOS: सुभाष घई की बर्थडे पार्टी में सलमान खान का स्वैग, ऐश्वर्या-अभिषेक सहित ये सेलेब्स भी दिखे