सार
Google Doodle Sridevi Birth Anniversary. श्रीदेवी के जन्मदिन के मौके पर गूगल ने अपने होम पेज खास डूडल बनाया है, जिसे मुंबई की आर्टिस्ट भूमिका मुखर्जी ने तैयार किया है। इस इलेस्ट्रेशन में उनकी लाइफ के कुछ खास लम्हों को दिखाने की कोशिश की गई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. श्रीदेवी (Sridevi) की आज यानी 13 अगस्त को 60वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 1963 में तमिलनाडु में हुआ था। उनके जन्मदिन के मौके पर गूगल ने अपने होम पेज उनका खास डूडल बनाया है, जिसे मुंबई की आर्टिस्ट भूमिका मुखर्जी ने तैयार किया है। इस इलेस्ट्रेशन के जरिए भूमिका ने श्रीदेवी की लाइफ के कुछ खास पलों को दिखाने की कोशिश की गई है। आपको बता दें कि करीब 4 दशक तक श्रीदेवी ने फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया। इस दौरान उन्होंने तकरीबन 300 फिल्मों में काम किया। इनमें बॉलीवुड के साथ साउथ की फिल्में भी शामिल है। श्रीदेवी ने महज 4 साल की उम्र से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उनकी पहली फिल्म कंधन करूनई थी। ये एक तमिल फिल्म थी।
बचपन से ही फिल्मों में काम करना चाहती थी श्रीदेवी
श्रीदेवी का जन्म 1963 को तमिलनाडु में हुआ था। उन्हें बचपन से फिल्मों में काम करने का शौक था और यही वजह से उन्होंने सिर्फ 4 साल की उम्र से ही स्क्रीन पर नजर आने लगी थी। कुछ फिल्मों में उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया। फिर उन्हें लीड रोल ऑफर होने लगे। श्रीदेवी ने कई दक्षिण भारतीय भाषाएं बोलना सीखा, जिससे उन्हें भारत की अन्य फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला। अपने करियर की शुरुआत में, उन्होंने तमिल, तेलुगु और मलयालम सहित कई फिल्म इंडस्ट्री में काम किया। 1976 में आई के बालाचंदर की फिल्म मूंदरू मुदिचू में काम करने के बाद उन्हें नेशनल लेवल पर पहचान मिली। फिल्म की सफलता के बाद, श्रीदेवी और उनके को-स्टार ने गुरु और शंकरलाल जैसी कई हिट फिल्मों के साथ काम किया। तमिल सिनेमा की स्टार मानी जाने वाली, श्रीदेवी के ऑन-स्क्रीन करिश्मा उन्हें बॉलीवुड ले लाया।
एक्शन कॉमेडी हिम्मतवाला से श्रीदेवी ने किया डेब्यू
साउथ फिल्मों में सक्सेस मिलने के बाद श्रीदेवी ने बॉलीवुड का रूख किया। उन्होंने जूली और सोलहवां सावन जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें पहचान एक्शन कॉमेडी फिल्म हिम्मतवाला से मिली। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और श्रीदेवी बॉलीवुड की सुपरस्टार बन गईं। श्रीदेवी ने रोमांटिक ड्रामा फिल्म सदमा और कॉमेडी मूवी चालबाज जैसी हिट फिल्मों में अभिनय किया। वे पुरुष प्रधान इंडस्ट्री में मेल एक्टर के बिना ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी और बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार कहलाईं। उन्होंने 2000 में एक्टिंग से ब्रेक लिया और टीवी सीरियलों में काम किया। वे अकादमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में भी शामिल हुई। 2012 में उन्होंने इंग्लिश विंग्लिश के साथ कमबैक किया। ये फिल्म हिट साबित हुई। 2017 में, श्रीदेवी ने क्राइम थ्रिलर मॉम में काम किया, इसके उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। आपको बता दें कि 2018 में दुबई एक होटल में श्रीदेवी की बाथटब में डूब जाने से मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें...
Gadar 2 स्क्रीनिंग: हेमा मालिनी की बेटियों पर सनी-बॉबी ने लुटाया प्यार
KBC 15: 2 लाइफलाइन हटेगी तो 2 की होगी एंट्री, गेम शो में होंगे 7 बदलाव
ओपनिंग डे पर अबतक सबसे ज्यादा कमाई वाली 10 मूवीज में 3 Flop स्टार्स की
कोख में ही मर गया था Rani Mukerji का बच्चा, 3 साल बाद किया खुलासा