गोविंदा और सुनीता आहूजा के अफेयर की खबरों के बीच सुनीत आहूजा ने खुलासा किया है कि वो दोनों उनसे 15 साल से अलग रह रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने अफेयर की अफवाहों से दुखी हैं और बच्चों के दम पर मजबूत बनी हई हैं।

गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा अपने तलाक की खबरों की वजह से कई समय से चर्चा में रहते हैं। वहीं अब अपने हालिया व्लॉग में, सुनीता ने संभावना सेठ के साथ बातचीत की और अफेयर की अफवाहों पर खुलकर बात की। साथ ही सुनीता ने कहा कि उन्होंने भी इस अफेयर के बारे में सुना है और जिस दिन उन्हें पता चलेगा कि गोविंदा उन्हें धोखा दे रहे हैं, तो वो खुद मीडिया को इसके बारे में बता देंगी।

सुनीता आहूजा किसकी वजह से बन पाई हैं स्ट्रांग

सुनीता आहूजा ने कहा, 'ची ची और मैं 15 साल से एक-दूसरे के सामने रह रहे हैं, लेकिन वह कभी-कभी घर आता है। जो कोई भी अच्छी महिला को चोट पहुंचाता है, वे कभी खुश नहीं रहेगा और वो खुद बेचैन रहेगा। मैंने उसे अपना पूरा जीवन दिया है, और मैं अब भी उससे बहुत प्यार करती हूं।' सुनीता से आगे पूछा गया कि क्या उन्हें गुस्सा आता है, इस पर उन्होंने कहा, '100%, क्योंकि मैं भी अफवाहें सुन रही हूं, लेकिन मैं बहुत मजबूत हूं क्योंकि मेरे पास मेरे बच्चे हैं।'

ये भी पढ़ें..

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, जानिए अब कितनी लंबी होगी फिल्म?

सीक्वल क्वीन बनने वाली हैं तब्बू, इन 6 अपकमिंग फिल्मों से धमाल मचाने को हैं तैयार

सुनीता आहूजा का शॉकिंग खुलासा

अफेयर की अफवाहों के बारे में आगे बात करते हुए सुनीता आहूजा ने कहा, 'क्या होता है ना स्ट्रगल करने के लिए, जो लड़कियां आजकल आती हैं। मैं सबको नहीं बोल रही हूं, कुछ खास लड़कियां हैं, इनको शुगर डैडी की आदत पड़ गई है। कोई ना कोई लड़कियां सोचती हैं कि हमारा घर चल जाएगा, पॉकेट मनी मिल जाएगी।' फिर आगे जब सुनीता से पूछा गया कि अगर वो गोविंदा को धोखा देते हुए पकड़ लें तो क्या होगा, इसके जवाब में सुनीता ने कहा, 'फिर तो खत्म, जय माता दी! गोविंदा कहता है सनी देओल का ढाई किलो का हाथ है, मेरा पांच किलो का। फिर तो जो मैं धापा ढप दूंगी, क्योंकि इसमें ताकत आएगी माता रानी की।'

गोविंदा और सुनीता आहूजा के हैं कितने बच्चे?

गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी गोविंदा के बॉलीवुड में स्टार बनने से भी पहले साल 1987 में हुई थी। इस कपल ने अपनी शादी को सीक्रेट रखा और अपनी बेटी टीना आहूजा के जन्म के बाद ही इसे पब्लिक किया। उनका एक बेटा यशवर्धन भी है, जिसका जन्म 1997 में हुआ था। जहां टीना पहले ही बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं, वहीं यशवर्धन साई राजेश की फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।