Govinda को किसने सिखाया रोमांस करना, हीरोइन के पास आते ही लगते थे कांपने
Govinda Sunita Love Story: बॉलीवुड एक्टर और डांसिंग स्टार गोविंदा 90 के दशक में सुपरस्टार थे। उनका स्टाइल खासतौर पर डांस का तरीका बेहद पसंद किया जाता था। उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने एक्टर के बारे में कई खुलासे किए हैं।

गोविंदा की नीलम, करिश्मा कपूर के साथ हिट रही जोड़ी
कॉमेडी फिल्मों में तो वे कमाल ही कर देते थे। उनके रोमांटिक सीन भी खूब पसंद किए जाते रहे हैं। करिश्मा कपूर के साथ तो उनकी जोड़ी सुपरहिट रही थी। नीलम के साथ भी दर्शकों ने उन्हें पसंद किया । वहीं दोनों के बीच की केमेस्ट्री भी दर्शकों की पसंदीदा रही है। हालांकि वे अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत शॉय नेचर के हैं।
सुनीता आहूजा ने खोली गोविंदा की पोल
हाल ही में एक पॉडकास्ट में उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने बताया कि रोमांटिक सीन फिल्माने में गोविंदा की हालत कैसी होती थी। वे किसी भी लड़की के पास जाकर कांपने लगते थे। उसे छूने के पहले तो वे बेहद टेंशन में आ जाते थे।
ये भी पढ़ें-
Kiara Advani vs Aneet Padda: क्या सैयारा की अनीत पड्डा बनेंगी शक्ति शालिनी? Maddock ने दी अपडेट
गोविंदा को नहां आता था प्यार करना
सुनीता ने एक इंटरव्यू में बताया कि गोविंदा को रोमांस करना बिल्कुल नहीं आता था। वे तो हीरोइनों के पास खड़े होकर कांपने लगते थे, उन्हें समझ नहीं आता था क्या करें। जब उनके साथ भी गोविंदा की ऐसी हालत हुई तो उन्होंने खुद आगे आकर ये रिश्ता मजबूत किया।
गोविंदा और सुनीता का पहला रोमांस
एक मजेदार किस्सा उन्होंने शेयर किया कि, वे दोस्त बन चुके थे, एक बार गोविंदा के साथ कार में जा रहे थे। दोनों का हाथ टच हो रहा था। इसपर सुनीता ने हाथ हटाया नहीं, गोविंदा को अच्छा लगने लगा, फिर उन्होंने उसे धीरे-धीरे सहलाना शुरू किया। फिर उनके बीच प्यार का आरंभ हुआ।
गोविंदा का परिवार
गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी साल 1987 में हुई थी। इससे पहले वे कई सालों से दोस्त थे। सुनीता और गोविंदा के दो बच्चे हैं – बेटी नर्मदा और बेटा यशवर्धन, जो बॉलीवुड में करियर बना रहे हैं। इस शादी में कई बार उतार-चढ़ाव देखे गए, हालांकि अफवाहों के बावजूद वे एक दूसरे के साथ साथ मजबूती के साथ खड़े नजर आते हैं।
ये भी पढ़ें-
'या अली' सिंगर Zubeen Garg का सिंगापुर में निधन, 52 साल में इस वजह से गंवाई जान