Govinda Wife Sunita Ahuja: गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा तलाक की खबरों को लेकर इन दिनों लाइमलाइट में बने हुए हैं। हालांकि, करीबियों का कहना है कि दोनों में सुलह हो गई है। इसी बीच सुनीता की लग्जरी लाइफस्टाइल और कमाई के बारे में बताते हैं।

Sunita Ahuja Lifestyle: तलाक की खबरों के कारण गोविंदा और सुनीता आहूजा बी टाउन का चर्चा में विषय बने हुए हैं। हालांकि, गोविंदा के वकील का कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं है और दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया है। वैसे, बात रईसी की करें तो गोविंदा ही नहीं उनकी पत्नी के ठाठ भी कम नहीं हैं। सुनीता लग्जरी लाइफ जीना पसंद करती हैं। उनके पास करोड़ों की दौलत,आलीशान बंगला और कई ब्रांडेड गाड़ियां भी हैं।

गोविंदा की पत्नी की लाइफस्टाइल

गोविंदा से शादी करने से पहले ही सुनीता आहूजा लग्जरी लाइफ जीती थीं। शादी के बाद उनकी लाइफ में कई चीजें बदली लेकिन रईसी और ठाठ-बाट बने रहे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे 25 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। उनका जुहू में आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत करीब 16 करोड़ रुपए है। बताया जाता है कि ये बंगला तीन फ्लैट्स को मिलाकर बनाया गया था। उनके पास कई ब्रांडेड गाड़ियां भी है। एक बार करवा चौथ पर गोविंदा ने उन्हें BMW 3 गिफ्ट में दी थी। बात सुनीता की कमाई के सोर्स की करें तो वे एंडोर्समेंट के जरिए तगड़ी कमाई करती हैं। साथ ही उन्होंने गोविंदा के साथ मिलकर रियस स्टेट और बॉन्ड्स में इंवेस्टमेंट भी किए हैं, जिससे भी उन्हें अच्छी कमाई होती है। ऐसी खबरें हैं कि उनकी करन जौहर के रियलिटी शो 'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' के लिए बातचीत चल रही है। अगर वे तैयार होती है तो इससे भी उन्हें इनकम होगी।

ये भी पढ़ें... Govinda का बेटा कर रहा 'सैयारा' से बेहतर फिल्म! तलाक की ख़बरों के बीच पत्नी सुनीता का खुलासा

फैशनेबल हैं सुनीता आहूजा

सुनीता आहूजा का फैशन स्टेटमेंट काफी लाउड है। चमकीले और स्टाइलिश आउटफिट, ज्वेलरी के साथ उन्हें हैवी मेकअप करने का बहुत शौक है। वे धार्मिक हैं लेकिन शराब पीने का शौक रखती हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे रोज नहीं लेकिन संडे को जरूर पीती हैं। वे इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करने का कोई मौका नहीं छोड़ती। इंस्टा पर उनके 38.3 लाख फॉलोअर्स हैं। बता दें कि हाल ही में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल भी ओपन किया है। इसमें वे व्लॉग्स और वीडियोज शेयर कर रही हैं।

ये भी पढ़ें... Saif Ali Khan की 8 सबसे कमाऊ फिल्में, लिस्ट में जो टॉप पर वो सबसे बड़ी डिजास्टर

कब हुई थी गोविंदा-सुनीता आहूजा की शादी?

गोविंदा ने 1986 में बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था और 1987 में उन्होंने अपनी मां के कहने पर सुनीता आहूजा से शादी की थी। हालांकि, वे एक्ट्रेस नीलम को पसंद करते थे। गोविंदा ने करियर की वजह से अपनी शादी की बात को सालों तक छुपाकर रखा था। इस दौरान वे 2 बच्चों के पिता भी बने। गोविंदा ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी, लेकिन पिछले 12 सालों में कोई भी हिट नहीं दी जबकि, उन्होंने करीब 20 फिल्मों में काम किया।