क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस माहिका शर्मा की सगाई की अटकलें तेज हैं। सोशल मीडिया पर माहिका की डायमंड रिंग वाली तस्वीर वायरल होने के बाद यह चर्चा शुरू हुई। दोनों ने 2025 में अपना रिश्ता ऑफिशियल किया था।

पॉपुलर इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्र्रेस-मॉडल माहिका शर्मा इन दिनों अपने रोमांटिक सोशल मीडिया अपडेट्स की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में हार्दिक ने अपने 'बिग 3'- माहिका, बेटे अगस्त्य और अपने पालतू कुत्ते के साथ अपने खास पलों की तस्वीरें शेयर कीं। हालांकि, एक खास तस्वीर ने उनकी सगाई की अटकलों को हवा दे दी है।

कैसे हुआ हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा की सगाई का खुलासा?

दरअसल फोटोज में हार्दिक और माहिका साथ में प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं, जबकि माहिका की उंगली में एक चमचमाती डायमंड की रिंग दिखाई दे रही है, जिसे देखकर लोग कयास लगा रहे हैं कि उन्होंने गुपचुप सगाई कर ली है। ऐसे में यह फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं। फैंस इस बात पर चर्चा करने लगे कि क्या वो लोग अपने रिश्ते को अगले लेवल पर ले गए हैं। वहीं कुछ दिन पहले, माहिका ने अपने इंस्टाग्राम चैनल पर एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें उनके बाएं हाथ की उंगली में अंगूठी साफ रूप से दिखाई दे रही थी। हालांकि, कपल ने इस बारे में चुप्पी नहीं तोड़ी है।

ये भी पढ़ें..

Bigg Boss 19: क्या पापा बनने वाले हैं गौरव खन्ना? पत्नी आकांक्षा चमोला ने खुद किया खुलासा

कौन है यह इंफ्लुएंसर, गर्लफ्रेंड जिसका 15 मिनट का प्राइवेट वीडियो हुआ वायरल

कैसे हुई हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा के रिश्ते की शुरुआत?

हार्दिक ने साल 2024 में नताशा स्टेनकोविक से तलाक की घोषणा की थी। तलाक के बाद, हार्दिक ने कथित तौर पर एक्ट्रेस और सिंगर जैस्मीन वालिया को डेट किया। इसके बाद उन्होंने साल 2025 में अपने बर्थडे पर माहिका के साथ तस्वीरें शेयर करके उनके साथ अपने रिश्ते को आधिकारिक कर दिया। इसके बाद से उन्हें साथ में स्पॉट किया जाने लगा।

कौन हैं माहिका शर्मा?

माहिका एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जो सोशल मीडिया पर फैशन और फिटनेस कंटेंट भी बनाती हैं। उन्होंने एक फ्रीलांसर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम भी किया। 24 साल की माहिका ने कई ऐड्स में भी काम किया है। अपने मॉडलिंग करियर में, माहिका ने अनीता डोंगरे, रितु कुमार, तरुण तहिलियानी, मनीष मल्होत्रा ​​और अमित अग्रवाल जैसे भारतीय डिजाइनर्स के साथ भी काम किया है।