- Home
- Entertainment
- Bollywood
- क्यों हेमा मालिनी की मां चाहती थी बेटी धर्मेंद्र-संजीव कुमार से नहीं इस हीरो से करें शादी?
क्यों हेमा मालिनी की मां चाहती थी बेटी धर्मेंद्र-संजीव कुमार से नहीं इस हीरो से करें शादी?
77 साल की हेमा मालिनी के जन्मदिन पर उनके अफेयर्स, रिलेशनशिप और शादी के बारे में बताने जा रहे हैं। वैसे तो उन्होंने अपने परिवार के खिलाफ जाकर शादीशुदा धर्मेंद्र से शादी की थी, लेकिन उनका नाम कइयों के साथ जुड़ा था। जानते हैं उनकी रिलेशनशिप के बारे में।

हेमा मालिनी रिलेशनशिप
बी-टाउन में लव स्टोरीज की भरमार है। एक तरफा प्यार, पैशनेट कपल और दोस्त से प्रेमी बनने वाले कई रोमांटिक ड्रामा देखने मिले हैं। ऐसा ही ड्रामा हेमा मालिनी के साथ भी उनकी रिलेशनशिप में देखने को मिला।
हेमा मालिनी-संजीव कुमार अफेयर
हेमा मालिनी और संजीव कुमार ने कई फिल्मों में साथ काम किया। उनकी रिलेशनशिप के चर्चे खूब रहे हैं। दोनों ही एक-दूसरे से प्यार करते थे और शादी करके सेटल भी होने चाहते हैं।
ये भी पढ़ें... हेमा मालिनी की ये 10 धांसू फिल्में बना देगी मूड और मस्ती होगी फुल ऑन
टूटा हेमा मालिनी-संजीव कुमार का रिश्ता
बताया जाता है कि जब हेमा मालिनी का रिश्ता संजीव कुमार के घर पहुंचाया तो आपसी विचारों में मतभेद के कारण ये रिश्ता टूट गया। दरअसल, कुमार का परिवार चाहता था कि हेमा अपने करियर छोड़ दे, जो उनकी मां को मंजूर नहीं था। उन्होंने तुरंत ये रिश्ता तोड़ दिया था।
हेमा मालिनी-धर्मेंद्र लव स्टोरी
हेमा मालिनी का अफेयर धर्मेंद्र से शुरू हुआ, लेकिन उनकी मां को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। वे नहीं चाहती थी कि बेटी किसी शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता से शादी करें। उन्होंने हेमा को धर्मेंद्र से दूर रहने की हिदायत दी थी।
परफेक्ट थी हेमा मालिनी- जितेंद्र की जोड़ी
हेमा मालिनी की मां चाहती थी कि बेटी जितेंद्र से शादी करें। उन्हें दोनों की जोड़ी एकदम परफेक्ट लगती थी। कहा जाता है कि हेमा भी इस शादी के लिए तैयार हो गई थी। हालांकि, धर्मेंद्र ने एन मौके पर आकर शादी तुड़वा दी थी।
हेमा मालिनी की शादी
कहा जाता है कि धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी को अपने प्यार का वास्ता देकर जितेंद्र से शादी नहीं करने के लिए मना लिया था। बाद में दोनों ने मई 1980 में शादी की थी। ये शादी हेमा के बड़े भाई के घर पर हुई थी।
हेमा मालिनी का करियर
हेमा मालिनी ने 1968 में आई फिल्म सपनों का सौदागर से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी। उन्होंने धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, राजेश खन्ना, शम्मी कपूर, रणधीर कपूर, जितेंद्र सहित अन्य सुपर स्टार्स के साथ काम किया है।
ये भी पढ़ें... बॉबी देओल ने एक नाम की 2 फिल्मों में किया काम, दोनों में से किस पर ज्यादा बरसे नोट?