- Home
- Entertainment
- Bollywood
- वो बॉलीवुड एक्ट्रेस, जिसे बचपन में कहा जाता था 'गाजर', पापा रखना चाहते थे मर्सिडीज नाम
वो बॉलीवुड एक्ट्रेस, जिसे बचपन में कहा जाता था 'गाजर', पापा रखना चाहते थे मर्सिडीज नाम
काजोल बॉलीवुड की वो हीरोइन हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी हैं। हमेशा खुशमिजाज रहने वाली काजोल हाल ही में शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंचीं और अपनी जिंदगी के बारे में रोचक खुलासे किए।

काजोल का नाम मर्सिडीज होते-होते कैसे बचा?
शो के दौरान शुभंकर मिश्रा ने काजोल का इंट्रोडक्शन दिया तो उन्होंने उनका नाम मर्सिडीज बताया। इस पर एक्ट्रेस ने हंसते हुए कहा, “नहीं मर्सिडीज नहीं है। शुक्र है कि मेरी मां ने आपत्ति जताई और कहा, 'नहीं, मेरी बेटी का नाम मर्सिडीज नहीं होगा।' इसके बाद मेरा नाम काजोल रखा गया। ” दरअसल, काजोल के पिता शोमू मुखर्जी को मर्सिडीज नाम बेहद पसंद था। क्योंकि मर्सिडीज के मालिक ने अपनी कंपनी का नाम अपनी बेटी के नाम पर रखा था।
इसे भी पढ़ें : कौन है ये एक्ट्रेस, जिसे पहली ही बॉलीवुड फिल्म के लिए ऑफर हुई 530 करोड़ रुपए की फीस?
काजोल को बचपन में गाजर बुलाते थे लोग?
जब काजोल से पूछा गया कि क्या मर्सिडीज से भी अजीब नाम कभी किसी ने उन्हें दिया तो उन्होंने कहा, "मुझे बचपन में गाजर बुलाते थे। यह तो और भी ज्यादा अजीब था।" काजोल ने गाजर बुलाए जाने की वजह बताते हुए कहा, "क्योंकि जब मैं पैदा हुई तो मेरा चेहरा लाल था। बचपन में मेरे चेहरे पर लालिमा होती थी।"
क्या बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं काजोल?
काजोल ने इस पॉडकास्ट पर बताया कि वे एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। वे कहती हैं, "मैंने तो अपनी मां को बोल दिया था कि मैं फ़िल्में जॉइन नहीं करना चाहती। क्योंकि आप बहुत ज्यादा काम करते हो और आपको पैसे भी ज्यादा नहीं मिलते।" हालांकि, बाद में एक हॉलिडे के दौरान उन्हें फिल्म मिली, उन्होंने इसमें काम किया और फिर एक्टिंग का सफ़र शुरू हो गया।
'बाजीगर' के बाद बदली काजोल की प्रोफेशनल लाइफ
काजोल उस वक्त 18 साल की थीं, जब उन्होंने शाहरुख़ खान के साथ पहली बार काम किया था। फिल्म थी 'बाजीगर'। 'बेखुदी' से डेब्यू के बाद काजोल के करियर की यह दूसरी फिल्म थी। काजोल की मानें तो इस फिल्म के बाद उन्होंने तीन-चार फ़िल्में साइन की। उस वक्त भी वे अपनी मां को कहती थीं कि वे एक से ज्यादा फिल्म नहीं करेंगी और दो शिफ्ट में काम नहीं करेंगी।
सलमान खान, शाहरुख़ खान, आमिर खान में क्या अंतर है?
काजोल ने सलमान खान के साथ 'प्यार किया तो डरना क्या', आमिर खान के साथ 'फना' और शाहरुख़ खान के साथ 'दिलवाले दुहानिया ले जाएंगे' और 'कुछ कुछ होता है' जैसी कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने तीनों खान से मिली सीख के बारे में बताते हुए कहा कि शाहरुख़ खान अपने काम में 100 में से 123 फीसदी देते हैं। वहीं आमिर के बारे में बताया कि कभी-कभी एक टेक के मुकाबले 32 टेक बेहतर होते हैं। काजोल ने सलमान खान वन लाइनर्स का मास्टर बताया।
वो सीन, जो आज भी नहीं देख पातीं काजोल
काजोल ने इस बातचीत में यह भी बताया कि फिल्म 'माय नेम इज खान' में एक सीन है, जिसमें उनके बेटे की मौत हो जाती है। इस सीन को वे आज भी नहीं देख पाती हैं। उस सीन की शूटिंग पूरी होने के 10 मिनट बाद तक वे रोती रही थीं। इतना ही नहीं, उनके साथ डायरेक्टर करन जौहर भी रोए थे।