एक इंटरनेशनल एक्ट्रेस को बॉलीवुड की नई फिल्म के लिए 530 करोड़ रुपए की ऐतिहासिक डील ऑफर हुई है। इसमें फीस और स्पॉन्सरशिप दोनों शामिल हैं। इससे वह देश और दुनिया की सबसे महंगी एक्ट्रेस बन सकती हैं। ऑफर पर एक्ट्रेस ने उत्साह दिखाया है।
Sydney Sweeney Bollywood Debut: बॉलीवुड में ऐसी कोई भी एक्ट्रेस नहीं है, जिसे आज तक किसी भी फिल्म के लिए 25-30 करोड़ रुपए से ज्यादा की फीस ऑफर हुई हो। लेकिन अब खबर सामने आई है, वह चौंकाने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 28 साल की एक एक्ट्रेस को 20-30 करोड़ रुपए नहीं, बल्कि पूरे 530 करोड़ रुपए की डील ऑफर हुई है। यह इतनी बड़ी रकम है, जिसमें भारत की सबसे महंगी एक्ट्रेस जैसी 17 हीरोइनों को कास्ट किया जा सकता है। जी हां, ख़बरों की मानें तो यह सही है। बता दें कि भारत की सबसे महंगी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा बताई जाती हैं, जो एक फिल्म के लिए 18 करोड़ से लेकर 30 करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं।
किस एक्ट्रेस को ऑफर हुई 530 करोड़ की डील?
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वे हैं हॉलीवुड स्टार सिडनी स्वीनी। सन की एक रिपोर्ट की मानें तो एक प्रोडक्शन कंपनी द्वारा सिडनी को 530 करोड़ रुपए की डील के साथ अप्रोच किया है। अगर वे यह ऑफर स्वीकार कर लेती हैं तो बॉलीवुड ही नहीं, संभवतः दुनिया की सबसे महंगी एक्ट्रेस साबित होंगी। इसी साल मार्च में जारी हुई फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, 57 साल की निकोल किडमन दुनिया की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बीते साल 41 मिलियन डॉलर (लगभग 360 करोड़+) से ज्यादा की कमाई की थी।
इसे भी पढ़ें : Govinda की उस बेटी का नाम क्या था, जिसे मौत के बाद उन्होंने नर्मदा नदी में बहा दिया था?

सिडनी स्वीनी को कैसे मिलेंगे 530 करोड़ रुपए?
रिपोर्ट में आगे लिखा है कि सिडनी को 35 मिलियन पाउंड (लगभग 415 करोड़+ रुपए) फीस और 10 मिलियन पाउंड (करीब 115 करोड़+ रुपए) स्पोंसरशिप के एग्रीमेंट के ऑफर हुए हैं। फिल्म के निर्माताओं को उम्मीद है कि सिडनी उनकी हाई बजट फिल्म को इंटरनेशनल ऑडियंस के बीच पहुंचाने में मदद करेगी।
फीस इतनी ज्यादा कि सिडनी स्वीनी कुछ चौंक गईं
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि जब सिडनी को इतने महंगे ऑफर के साथ अप्रोच किया गया तो वे चौंक गईं। क्योंकि 45 मिलियन पाउंड की फीस अपने आपमें बहुत बड़ी रकम है। हालांकि, उन्हें प्रोजेक्ट काफी दिलचस्प लगा है और उन्हें लगता है कि इसके जरिए दुनियाभर में उनकी साख मजबूत होगी। इंडियन फिल्म इंडस्ट्री पावरफुल और ग्रोइंग इंडस्ट्री है और यह फिल्म इंटरनेशनल मार्केट के लिए बनाई जा रही है।
फिल्म में क्या होगा सिडनी स्वीनी का रोल?
बताया जा रहा है कि बॉलीवुड की इस फिल्म में सिडनी स्वीनी को एक अमेरिकी युवा स्टार का किरदार ऑफर हुआ है, जो एक इंडियन सेलेब्रिटी के प्यार में पड़ जाती है। ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन कथिततौर पर यह प्रोजेक्ट 2026 में फ्लोर पर आएगा। फिल्म को न्यूयॉर्क, पेरिस, लंदन और दुबई जैसी इंटरनेशनल लोकेशन पर शूट किया जाएगा। रिपोर्ट में एक अन्य सूत्र में हवाले से लिखा है कि सिडनी स्वीनी बहुत ही सावधानीपूर्वक फैसला ले रही हैं। क्योंकि उनके लिए पैसा ही सबकुछ नहीं है। अभी उनके कई प्रोजेक्ट्स कतार में हैं। लेकिन बॉलीवुड का यह प्रोजेक्ट उन्हें एक्ट्रेस के तौर पर नई ऊंचाइयां दे सकता है। हालांकि, अभी तक सिडनी या उनकी पीआर टीम की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
इन फिल्मों के लिए जानी जाती हैं सिडनी स्वीनी
सिडनी स्वीनी 2009 से लगातार फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने 'ZND: ज़ोंबीज ऑफ़ मास डिस्ट्रक्शन', 'द वार्ड', 'स्पाइडर 3D', 'अंडर द सिल्वर लेक', 'वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड' और 'क्रिस्टी' जैसी फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वे प्रोड्यूसर भी हैं।
