Kalki 2898 AD के सीक्वल से दीपिका पादुकोण आउट हो गई हैं। मेकर्स ने इसका आधिकारिक ऐलान किया है। इससे पहले उन्हें स्प्रिट मूवी से भी बाहर कर दिया गया था। अब सोशल मीडिया पर फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
Deepika Padukone out of Kalki 2898 AD sequel: नाग अश्विन की 'कल्कि 2898 ई.डी' के सीक्वल में दीपिका पादुकोण दिखाई नहीं देंगी। इसके प्रीक्वल में डीपी लीड रोल में दिखाई दी थीं। गुरुवार को, फिल्म मेकर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया, "यह ऑफीशयल ऐलान किया जाता है कि @deepikapadukone #Kalki2898AD के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी।"
Kalki 2898 AD के सीक्वल से दीपिका पादुकोण क्यों हुईं बाहर
नाग अश्विन की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में दीपिका पादुकोण प्रमुख किरदारों में शामिल थीं। उनके फैंस को इस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतज़ार है। हालांकि, गुरुवार को 'कल्कि 2898 AD' के निर्माताओं के बड़े ऐलान के साथ ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर जारी है। इससे पहले नाग अश्विन की टीम ने ट्वीट किया, “यह आधिकारिक तौर पर घोषणा की जाती है कि @deepikapadukone #Kalki2898AD के अपकमिंग सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। गहन विचार-विमर्श के बाद, हमने अलग होने का फैसला किया है। पहली फिल्म बनाने दौरान हमने एक लंबा सफर तय किया था, इसके बावजूद, हम पार्टनरशिप नहीं कर पाए।” निर्माताओं ने आगे लिखा, "और @Kalki2898AD जैसी फ़िल्में उस कमिटमेंट और उससे भी कहीं ज़्यादा की हक़दार हैं। हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।"
ये भी पढ़ें-
The Ba***ds Of Bollywood में 50 बॉलीवुड सेलेब्स का कैमियो रोल, यहां जानें एक-एक का नाम
स्प्रिट से भी किया गया था आउट
दीपिका पादुकोण को इससे पहले साउथ डायरेक्टर की मूवी Spirit से बाहर कर दिया गया था। दरअसल उन्होंने शूटिंग के लिए 8 से कम घंटों की मांग की थी। अब फैंस कयास लगा रहे है कि शायद इसी शर्त की वजह से दीपिका को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
फैंस ने बताया गुड डिसीजन
दीपिका के फिल्म से बाहर होने पर नेटिज़न्स ने मिला- जुला रिएक्शन दिया है। एक नेटिज़न्स ने ट्वीट किया, "दीपिका के दिमाग़ कुछ ज्यादा तेज चलता है, यह बात कई डायरेक्टर और फिल्म मेकर महसूस कर चुके हैं। हर इंडस्ट्री को उनका बायकॉट करना चाहिए!!!" एक नेटिज़न्स ने मेकर की आलोचना करते हुए लिखा, "कलेक्शन चाहिए तो बॉलीवुड से भीख मांगो, काम हो गया तो अपना असली रूप दिखाओ, दोगले लोग।"
ये भी पढ़ें-
ब्लाइंड SDM ने जीती इतनी बड़ी रकम, कारपेंटर की भी चमकी किस्मत
एक और एक्स यूज़र ने ट्वीट किया, "जब कोई एक्ट्रेस किसी फिल्म में अपना पूरा कंट्रीब्यूशन नहीं दे पाती, वो भी ऐसी फिल्म में जो उसके किरदार (देवी की मां) के इर्द-गिर्द घूमती हो, तो उसे हटाना सबसे अच्छा फैसला है! मुझे नहीं पता #दीपिकापादुकोण को क्या दिक्कत है, उन्हें तो दूसरी फिल्मों से भी दिक्कत थी!"
