सार
रिपोर्ट्स की मानें तो अपनी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' के प्रमोशन में व्यस्त अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने नए ऑफिस स्पेस की रजिस्ट्री कराई है। बिग बी की नई प्रॉपर्टी का कुल एरिया 8,429 वर्ग फुट बताया जा रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. महानायक अमिताभ बच्चन की अगली फिल्म 'कल्कि 2898 AD' 27 जून को रिलीज हो रही है। इससे पहले वे एक अन्य वजह से चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, बिग बी ने मुंबई में नया ऑफिस स्पेस खरीदा है और इसके लिए उन्होंने 10-20 करोड़ नहीं, बल्कि पूरे 59.58 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। कम से कम रिपोर्ट्स में तो यही दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 81 साल के अमिताभ ने यह ऑफिस स्पेस मुंबई के अंधेरी इलाके के वीरा देसाई रोड स्थित सिग्नेचर बिल्डिंग में खरीदा है।
अमिताभ बच्चन ने एक ही बिल्डिंग में खरीदीं तीन यूनिट
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अमिताभ बच्चन ने सिग्नेचर बिल्डिंग में तीन यूनिट खरीदी हैं, जो 2701, 2801 और 2901 हैं। तीनों यूनिट्स के साथ बिग बी को तीन कार पार्किंग भी मिली है। फ्लोर टैप डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक़, उन्हें बिग बी की नई प्रॉपर्टी के डॉक्युमेंट्स मिले हैं, जिनके मुताबिक उन्होंने वीर सावरकर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड से ये यूनिट्स खरीदी हैं, जो 8,429 वर्ग फुट के एरिया में फैली हुई हैं।
साल की शुरुआत में दो प्रॉपर्टी खरीद चुके बिग बी
रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि अमिताभ बच्चन ने अपनी इस नई प्रॉपर्टी के लिए 3.57 करोड़ रुपए की स्टाम्प ड्यूटी का भुगतान किया है और इसकी रजिस्ट्री 20 जून 2024 को हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल बिग बी द्वारा खरीदी गई यह तीसरी प्रॉपर्टी है।बताया जाता है कि उन्होंने साल की शुरुआत में अलबाग़ में 10 करोड़ रुपए की ज़मीन खरीदी थी और कथिततौर पर वे अयोध्या में भी 14.5 करोड़ रुपए की ज़मीन खरीद चुके हैं। वहीं, हाल ही में बिग बी के बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी बोरीवली की ओबेरॉय स्काई सिटी में 6 अपार्टमेंट खरीदे हैं। 4894 वर्ग फुट में फैली इस प्रॉपर्टी के लिए उन्होंने 15.42 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। उनकी यह प्रॉपर्टी 57वें माले पर है।
और पढ़ें….
Indian 2 Trailer में इतने लुक्स में दिखे कमल हासन, एक्शन से किया हैरान