Katrina Kaif Baby Boy:बेटे के जन्म की खुशखबरी विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 7 नवम्बर 2025 को दी। बेटे का जन्म मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में हुआ। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, डॉक्टरों की निगरानी में हैं, डिस्चार्ज डेट तय नहीं।

Katrina Kaif And Baby Boy Health Update: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल पैरेंट्स बन गए हैं। 7 नवम्बर 2026 को उनके बेटे का जन्म हुआ। कपल ने सोशल मीडिया के जरिए इसका ऐलान किया। इसके बाद से कैटरीना के फैन्स जानना चाह रहे हैं कि बेटे को जन्म देने के बाद उनकी हालत कैसी है? उनका बेटा कैसा है? इसी जानकारी के साथ नई हेल्थ अपडेट मीडिया में वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि 7 नवम्बर को सुबह तकरीबन 8:23 बजे कैट ने बेटे को जन्म दिया। उनकी डिलीवरी एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में हुई। अस्पताल की ओर से कैट और उनके बेटे की हेल्थ अपडेट जारी की गई है।

कैसी है कैटरीना कैफ और उनके बेटे की सेहत

IANS ने अस्पताल का स्टेटमेंट शेयर किया है। इसके मुताबिक़, कैटरीना और उनका बेटा दोनों स्वस्थ हैं और उन्हें अभी ऑब्जरवेशन में रखा गया है। डॉक्टर्स उनकी देखभाल कर रहे हैं और अभी तक यह तय नहीं हुआ कि उन्हें डिसचार्ज कब किया जाएगा। अस्पताल के बयान में लिखा है, "एक्टर्स कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को सुबह (7 नवम्बर) एच.एन. रिलायंस अस्पताल में बेटे के आगमन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कैटरीना और बेबी दोनों ठीक हैं। बेटे का जन्म सुबह 8:23:18 बजे हुआ और बच्चे की हालत स्थिर है। डिस्चार्ज अभी तक प्लान नहीं किया गया है।"

यह भी पढ़ें : Katrina Kaif और विक्की कौशल में कौन है ज्यादा उम्रदराज? पढ़ाई में कौन अव्वल?

विक्की-कैटरीना ने दी बेटे के जन्म की खुशखबरी

7 नवम्बर को सोशल मीडिया पर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने साझा बयान जारी करते हुए यह खुशखबरी दी थी कि वे बेटे के माता-पिता बन गए हैं। उन्होंने अपने स्टेटमेंट में लिखा था, "हमारी खुशियों का बंडल आ गया। बेतहाशा प्यार और आभार के साथ हम अपने बच्चे का स्वागत करते हैं। 7 नवम्बर 2025। कैटरीना और विक्की।"

View post on Instagram

यह भी पढ़ें :Katrina Kaif-Vicky Kaushal ने बेटे के लिए कितनी संपत्ति बना दी? दोनों में सबसे अमीर कौन?

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर पहली संतान का आगमन शादी के 4 साल बाद हुआ है। दिसंबर 2021 में कपल ने राजस्थान के बरवाड़ा, सवाई माधोपुर में हिंदू रीति-रिवाज से उनकी शादी हुई थी। कपल ने डिलवरी के लगभग डेढ़ महीने पहले ही सितम्बर 2025 में ऐलान किया था कि वे पैरेंट्स बनने वाले हैं।

View post on Instagram