Katrina Kaif Pregnant: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के पेरेंट्स बनने की अटकलें तेज हो गई हैं, क्योंकि वायरल तस्वीर में कैटरीना का बेबी बंप साफ दिखता है। कपल ने खबर की पुष्टि या खंडन नहीं किया, लेकिन फैंस बधाई देने लगे हैं।
बॉलीवुड के पॉपुलर कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल पिछले कुछ समय से सुर्खियों में हैं। दरअसल कहा जा रहा है कि कैटरीना प्रेग्नेंट हैं। हालांकि, इस कपल ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों की न तो पुष्टि की है और न ही खंडन, लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक फोटो सामने आई है, जिसमें कैटरीना का बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा है।
कैटरीना कैफ की फोटो देख फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट
कैटरीना कैफ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई, जिसमें वो मैरून गाउन में पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं और साथ ही अपना बेबी बंप भी दिखा रही हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कैटरीना अपने मैटरनिटी फोटोशूट की शूटिंग कर रही थीं या वायरल हो रही तस्वीर किसी ऐड की है। सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए लिखा, 'उनके लिए बहुत खुश हूं, बधई।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'एक पल के लिए तो मुझे लगा कि ये प्रेग्नेंट करीना की याद दिला रहा है, लेकिन वाह!! बधाई हो।'
और पढ़ें..
अक्षय कुमार की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली 10 फिल्में, जॉली एलएलबी 3 इस NO.पर
सिंगापुर में पोस्टमार्टम के बाद ज़ुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर आएगा गुवाहाटी, असम के CM ने दिया अपडेट
कब होगा कैटरीना-विक्की के बच्चे का जन्म
कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी को लेकर अटकलें 30 जुलाई को शुरू हुईं, जब मुंबई के एक फेरी पोर्ट से उनका और विक्की कौशल का एक वीडियो वायरल होने लगा। इसमें वो ओवरसाइज़्ड व्हाइट शर्ट और बैगी पैंट पहने दिखाई दीं। ऐसे में फैंस को लगा कि वो प्रेग्नेंट हैं। इसके बाद कुछ रिपोर्ट में कहा जाने लगा कि कैटरीना अक्टूबर या नवंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी।
कब हुई थी कैटरीना और विक्की की शादी
आपको बता दें कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की पहली मुलाकात साल 2019 में हुई थी। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती गहरी होती गई और वक्त के साथ दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। इसके बाद, उन्होंने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान स्थित सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी कर ली। वहीं विक्की और कैटरीना के वर्कफ्रंट की बात करें, तो विक्की के लिए साल 2025 शानदार रहा है, क्योंकि उनकी फिल्म 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की। अब वो जल्द गी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'लव एंड वॉर' की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं कैटरीना कैफ को आखिरी बार फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में देखा गया था।
